स्कूल में घुसकर शिक्षक को मारी गोली : सनकी आशिक ने खूनी खेल, स्कूल में घुसकर शिक्षक को मारी गोली, प्रेमिका के भाई को भी किया शूट

मुरैना। सरफिरे आशिक ने स्कूल में घुसकर शिक्षक को गोली मार दी। शिक्षक को गोली मारने से पहले युवक ने प्रेमिका के भाई को भी गोली मारी। प्रेमी की खूनी सनक को देख पूरा इलाका थर्रा उठा। 8वीं में पढ़ने वाली छात्रा के एकतरफा प्यार में डूबे 35 साल के अधेड़ ने सोमवार की शाम खूनी वारदात को अंजाम दिया। पहले तो छात्रा के छोटे भाई को गोली मारी, फिर स्कूल में घुसकर शिक्षक को गोली मार दी। दोनों को ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व घायल शिक्षक की निशानदेही पर एक संदिग्ध चिन्हित हुआ है। सोमवार की दोपहर साढ़े 3 बजे के करीब मुरैना के तुस्सीपुरा में रहने वाली 13 वर्षीय छात्रा का 12 साल का भाई मोहल्ले के पास पार्क में खेल रहा था, इसी पार्क में उसके पेट में गोली लगी। वह भागते हुए घर पहुंचा तो स्वजन उसे अस्पताल लेकर आए। उधर एक युवक छात्रा के मिडिल स्कूल क्रमांक 4 में पहुंचा, जहां 4 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद हेडमास्टर हरिओम शर्मा के साथ शिक्षक हरीचंद्र शर्मा, नवनीत शर्मा व नरेंद्र शर्मा खड़े थे।

छात्रा के बारे में पूछा और मार दी गोली

मिडिल स्कूल क्रमांक-4 की छुट्टी होने के बाद बच्चे बाहर निकल रहे थे, इस दौरान स्कूल के हेडमास्टर व तीन शिक्षक मैदान में खड़े थे। इसी दौरान सनकी आशिक आया और शिक्षकों से अपनी प्रेमिका का नाम लेकर पूछा, उसकी बेइज्जती किसने की। हेडमास्टर व शिक्षक पूछने लगे कि ये ल़ड़की किस कक्षा में पढ़ती है, क्या हुआ है। स्कूल में कौन बेइज्जती करेगा। इतना सुनते ही सिरफिरे ने झोले में रखा कट्टा निकाला जो पहले से लोडेड था। कट्टे को सीधा तानकर शिक्षको की ओर फायर कर दिया। पहली गोली हेडमास्टर हरिओम शर्मा के कंधे के पास से गुजर गई। इसके बाद सिरफिरे ने दूसरा फायर किया, जो 38 वर्षीय शिक्षक हरीचंद्र के सीने में जा धंसी। गोली लगते ही शिक्षक जमीन पर गिर पड़े। यह देखते ही स्कूल में भगदड़ गच गई। वहां मौजूद शिक्षक नवनीत शर्मा व नरेंद्र शर्मा जान बचाने के लिए कमरों की ओर भागे। इसी बीच सिरफिरा भी मौका पाकर गालीगलौज करते हुए वहां से भाग गया। गोली लगने से घायल शिक्षक हरीचंद्र शर्मा को शिक्षक बाइक पर बैठाकर जिला अस्पताल लाए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है।

Ranchi: भीषण सड़क हादसा, कार और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर, 2 की मौत, दो की हालत गंभीर

पुलिस जब आरोपित द्वारा लिए गए नाम के आधार पर छात्रा के घर पहुंची तो पता चला कि छात्रा की संस्कृत के शिक्षक हरीचंद्र ने एक माह पहले पढ़ाई को लेकर पिटाई लगा दी थी। यह बात छात्रा से एकतरफा प्यार करने वाले सिरफिरे को पता लगी तो वह शिक्षक की जान लेने उतारू हो गया। वहीं सिरफिरे से परेशान होकर छात्रा के पिता ने छात्रा को मामा के घर भेज दिया था। इससे नाराज होकर छात्रा के भाई को गोली मार दी। कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि शिक्षक व छात्रा के भाई ने फरार आरोपित की पहचान की है। वह गणेशपुरा में किराए के मकान में रहता है और हत्या के मामले में पहले भी जेल जा चुका है।

Related Articles

close