रामगढ़। रामगढ़ के डीएसपी किशोर रजक का पत्नी विवाद अब काफी तूल पकड़ गया है। एक तरफ डीएसपी ने पत्नी पर प्रताड़ित और मारने का आरोप लगाया है, तो वहीं दूसरी तरफ पत्नी वर्षा श्रीवास्तव ने भी पति पर कंई सनसनीखेज आरोप लगाये हैं। वर्षा ने कहा है कि किशोर को डीएसपी बनाने में उसका ही हाथ है। मीडिया से बात करते हुए वर्षा श्रीवास्तव ने कहा कि पूरा झारखंड जानता है कि उन्हें डीएसपी मैंने बनाया है। पढ़ाई से लेकर ट्रेनिंग तक में लाखों रूपये मैंने उस पर खर्च किये हैं।

वर्षा श्रीवास्तव ने कहा कि 2014-15 में उनकी मुलाकात दिल्ली में हुई थी। वो दिल्ली में जाब करती थी, जबकि किशोर यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली में थे। पैसे की कमी किशोर के पास हमेशा रहती थी, जिसके बाद वो हमेशा ही उन्हें पैसों से मदद किया करती थी। वर्षा के मुताबिक डीएसपी बनने के बाद साल 2017 में दोनों ने लव मैरिज शादी कर ली। बनारस कोर्ट में स्पेशल मैरिज एक्ट से तहत दोनों ने शादी की।

इससे पहले किशोर रजक ने आरोप लगाया था कि पत्नी ने रेप की धमकी देकर उनसे शादी की थी. उन्होंने लिखा था- Mariage is Trapped and Accidental. जवाब में वर्षा ने कहा- धमकी देकर कोई कोर्ट में शादी कैसे कर सकता है? वह भी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत.वर्षा ने बताया कि शादी के बाद से किशोर रजक ने विवाद शुरू कर दिया था. किशोर के घरवाले उनकी दूसरी शादी करवाना चाहते थे. वर्षा ने कहा- किशोर के घरवालों की तरफ से 50 लाख रुपए दहेज की मांग की गई थी।

किशोर रजक पर पत्नी ने आरोप लगाया कि उनके पति का अन्य महिला से संबंध है। वो घर से कई-कई दिनों तक गायब रहते हैं। इस दौरान वो होटल और रिसार्ट में रात बिताते हैं। वर्षा ने कहा- मेरे पक्ष में फैसला आने के बाद किशोर फिर से मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. इसकी लिखित शिकायत मैंने डीजीपी झारखंड और झारखंड हाई कोर्ट में रिट पेटिशन के द्वारा की. 3 सितंबर 2022 की घटना के बारे में बात करते हुए वर्षा ने कहा- पति किशोर ने सुबह गला दबाकर मेरी हत्या करने की कोशिश की. इस दौरान मेरे सिर पर गंभीर चोट आई. इसके बाद मैंने थाना में फोन कर पुलिस को बुलाया. पुलिस ने मुझे एक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया.

डीएसपी का आरोप- रेप की धमकी देकर की शादी

डीएसपी ने एक ट्वीट में यह भी लिखा है, ‘पत्नी ने रेप की धमकी देकर मुझसे शादी की है। Mariage is Trapped and Accidental. शादी से पूर्व उसने कम से कम पांच अधिकारियों पर FIR की थी। एक के बाद एक कई वीडियो शेयर करते हुए डीएसपी ने बताया, ‘दिनांक 03/09/22 को पत्नी द्वारा अचानक मुझपर हिंसक हमला किया गया और मुझे लहूलुहान कर दिया गया। इसके बाद पत्नी घर से भाग गई। जिसकी पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है। पत्नी के भागने के बाद मुझपर उल्टा मारपीट का आरोप न लगे इसलिए मैने बंगले के तीनों दरवाजे अंदर से बन्द कर दिये और सभी दरवाजा तब खोला जब एक DSP, एक इंस्पेक्टर और एक दर्जन सब-इंस्पेक्टर अधिकारी आवास में पहुंचे। पत्नी ने भी तीन लाइव वीडियो बनाए।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...