सेवा संपुष्टि सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल डीएसई से मिला…मिला आश्वाशन

हजारीबाग – शिक्षकों के विभिन्न लंबित मामलों को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेन्द्र नारायण सिंह और जिला शिक्षा अधीक्षक संतोष गुप्ता से झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की एक शिष्टमंडल की वार्ता हुई ।

संघ की ये है मांग

  • संघ के महासचिव प्रेम प्रसाद राणा ने हजारीबाग जिले के ईचाक , केरेडारी ,पदमा ,बरही आदि कई प्रखण्डों के शिक्षकों की सेवा संपुष्टि शीघ्र पूरा करने।
  • ग्रेड – I में 12 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति देने।
  • संकल्प संख्या -281 का अनुपालन करते हुए 2003 बैच के शिक्षकों को परिकल्पित तिथि देकर सेवा कंटिन्यू करने।
  • प्राथमिक शिक्षकों के चिर प्रतीक्षित विभिन्न ग्रेडों में शीघ्र प्रोन्नति देने।
  • मध्याह्न भोजन के संचालक के लिए समय पर राशि और चावल उपलब्ध कराने की मांग रखी गई ।

शिष्टमंडल की दोनों पदाधिकारियों से सकारात्मक वार्ता हुई । शिष्टमंडल को जिला शिक्षा अधीक्षक संतोष गुप्ता ने आश्वस्त करते हुए कहा कि शिक्षकों के मांगों को पूरा किया जाएगा। जहां तक शिक्षकों की सेवा संपुष्टि का सवाल है तो सप्ताहांत तक इससे संबंधित प्रक्रिया पूरी की जाएगी। शिष्टमंडल में संघ के संयोजक दशरथ प्रसाद, अध्यक्ष अशोक राम , ज्योति कुमार , विनोद पासवान, मिथलेश कुमार, विष्णु दत्त पाठक इन्दर साहू आदि शामिल थे।

Related Articles