जादूगर ओपी शर्मा को श्रद्धांजलि : नाई समाज ने ओपी शर्मा के लिए शोकसभा का किया आयोजन… मौन रखकर दी श्रद्धांजलि

नवादा। जादू की दुनिया के शहंशाह ओपी शर्मा का शनिवार देर रात निधन हो गया। जादूगर ओपी शर्मा देश दुनिया में अपने तिलिस्मी करतबों के लिए चर्चित थे। उनके निधन ने ओपी शर्मा के प्रशंसकों को दुखी कर दिया। इधर जादूगर ओपी शर्मा के निधन पर 16 अक्टूबर को पंचायत सेवक शिवशंकर ठाकुर के आवास नवादा मे प्रसिद्ध जादूगर ओ पी शर्मा के निधन पर शोक सभा का आयोजन हुआ।

शोकसभा के दौरान राष्ट्रीय नाई महासभा के राष्ट्रीय सचिव मुकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि दुनियाभर में अपनी जादुई करिश्माई से लोगो को अचंभित करने वाले प्रसिद्ध जादूगर ओपी शर्मा ने भले ही दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन उनकी यादें अभी भी काफी लोगों के जेहन में बसी है। ओपी शर्मा लंबे समय से बीमार चल रहे थे। ओपी शर्मा उतर प्रदेश के बलिया जिला के निवासी थे। इनके निधन पर नाई समाज ने एक प्रसिद्ध कलाकार को खो दिया। वरिष्ठ नेता ननदु ठाकुर ने कहा की एक ख्यातिप्राप्त कलाकार को समाज ने खो दिया जो समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। डाक्टर जेपी ठाकुर ने कहा कि समाज एक कलाकार को खो दिया जो नाई समाज के लिए अपूरणीय क्षति है

शिक्षक नेता उमेश ठाकुर ने कहा कि हमारे समाज मे भी ख्यातिप्राप्त लोग है जिसे संजोकर रखने की जरूरत है और इनसे सीख लेने की आवश्यकता है। पंचायत सेवक शिवशंकर ठाकुर ने कहा कि एक प्रसिद्ध कलाकार को नाई समाज ने खो दिया जो बहुत ही दुखद है। भगवान इनको श्रीचरणो मे स्थान दे । दिनेश ठाकुर रारो ने कहा कि महान जादूगर ओ पी शर्मा एक ख्यातिप्राप्त रंगमंच कर्मी थे इनका निधन नाई समाज के लिए दुखद है।
इसके पश्चात सभी लोगो ने एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Related Articles