युवराज सिंह ने बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा के मशहूर गाने पर किया डांस, चंद लम्हों में वायरल हुआ वीडियो
रांची: भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह हमेशा से ही अपने खेल के साथ-साथ मैदान पर अपनी फनी एक्टीविटीज के खूब चर्चित रहे हैं। युवी ने इंटरनेशनल स्तर पर खेल के मैदान को भले ही अलविदा कह दिया हो लेकिन उनकी फन की क्लास अभी जारी है। हाल ही में उन्हें मस्ती सूझी तो उन्होंने फिल्म अभिनेता गोविंदा के सुपरहिट सॉन्ग पर ठुमके लगा दिए। उन्होंने अपना यह वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
इस मशहूर गाने पर युवराज ने अपने ही अंदाज के ठुमके लगाएं हैं और उनके चेहरे के एक्सप्रेशन भी देखते ही बनते हैं। इस गीत पर थिरकते हुए युवी सीढ़ियां उतर रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर करीब 3 लाख लोग लाइक कर चुके हैं। मजेदार बात है कि 40 वर्षीय युवराज हाथों में स्पीकर लेकर सीढ़ियां उतर रहे हैं और साथ में यह गीत बज रहा है और वह मस्ती में सराबोर होकर ठुमके लगा रहे हैं।