काठमांडू: नेपाल (Nepala pokhara plane crash) में रविवार को हुए विमान हादसे में 68 लोगों की जान चली गयी। इनमें पांच भारतीय थे। वहीं विमान हादसे के कई वीडियो भी वायरल हुए है। एक वीडियो विमान के उड़ान भरने से पहले का है। जिसमें विमान की एयर होस्टेस ओसिन आले (air hostess Osin Ale) ने अपना वीडियो बनाया है। वो इस वीडियो में काफी खुश नजर आ रही है। कहा जा रहा है कि इस टिक टॉक वीडियो को पोस्ट करने के कुछ देर बाद ही विमान हादसा हुआ और एयर होस्टेस की भी मौत हो गयी।

यहां देखे विडियो ….

Tiktok पर बनाया गया उनका ये वीडियो प्लेन के अंदर बनाया था। प्लेन के अंदर हंसती-मुस्कुराती वीडियो बनाती ओसिन आले ने कभी नहीं सोचा होगा कि एक दिन ऐसा आएगा जब विमान दुर्घटना में ही उनको इस दुनिया से अलविदा कहना पड़ेगा। ओसिन ने प्लेन के अंदर से एक टिक-टॉक वीडियो शेयर किया था, जो अब तेजी से वायरल हो रहा। किसी को क्या पता था कि ओसिन का ये आखिरी विडियो हो जाएगा।

इस वीडियो में पीछे पहला नशा पहला खुमार गाना सुनाई दे रहा है और खुबसूरत सी ओसिन हंसते हुए नजर आ रही हैं। जब उन्होंने वीडियो बनाया था तब यात्री प्लेन में नहीं आए थे। वहीं इस हादसे को लेकर नेपाल की एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि विमान हादसा मौसम नहीं बल्कि तकनीकी खराबी की वजह से हुआ है। इस हादसे में नेपाल की लोक गायिका नीरा छन्तयाल भी सवार थी। वह किसी कार्यक्रम में गाना गाने जा रही थीं।

नेपाल की जानी-मानी लोक गायिका नीरा छन्त्याल

इस हादसे में नेपाल की जानी-मानी लोक गायिका नीरा छन्त्याल का भी निधन हो गया है। नीरा पोखरा में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं। महीनेभर पहले ही नीरा ने यूट्यूब पर अपना नया वीडियो अपलोड किया था। नीरा के गानों को लोग काफी पसंद करते थे।

11 बजकर 10 मिनट पर हादसा


गौरतलब है कि येति एयरलाइंस के ATR-72 विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी। इसमें 68 यात्री और चार क्रू मेंबर्स सवार थे। विमान पोखरा के समीप ही पहुंचा था कि 11 बजकर 10 मिनट पर लैंडिंग से महज 10 सेकंड पहले क्रैश हो गया. नेपाली मीडिया के मुताबिक, ये दुर्घटना पोखरा के पुराने डोमेस्टिक एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुई।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...