एयरफोर्स में स्क्वाड्रन लीडर अपनी अफसर बीबी से परेशान, कहा, उसके अवैध संबंध, महंगे शौक रखती है, पत्नी ने भी कह दिया साइको…

Squadron leader in Air Force is upset with his officer wife, says she has illicit relations and expensive hobbies, wife also calls him psycho...

Crime News : एयरफोर्स में स्क्वाड्रन लीडर ने अपनी अफसर बीबी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। मूलरूप से आगरा के रहने वाले स्क्वाड्रन लीडर के मुताबिक 2016 में उनकी पोस्टिंग असम में थी। लखनऊ में पोस्टिंग चाहने के कारण उन्होंने मेट्रोमोनियल साइट के जरिये एक युवती से 26 फरवरी 2016 को कोर्ट मैरिज की थी। स्क्वाड्रन लीडर ने बताया कि उनकी पत्नी सहकारी भूमि विकास बैंक में सहायक लेखाकार है। शादी के बाद स्क्वाड्रन लीडर की पोस्टिंग लखनऊ में हो गई थी। मगर, पत्नी कभी भी उनके साथ नहीं रही । वह कहीं और रहती थी।

 

 

पड़ताल करने पर पता चला कि पत्नी के खाते में बड़ी रकम का ट्रांजेक्शन होता था। इस संबंध में पूछने पर वह टालमटोल करती रहती थी। स्कावड्रन लीडर ने सहायक लेखाकार पत्नी पर घरेलू हिंसा व अन्य कई फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पत्नी पर सहकर्मी सहायक लेखाकार से भी अनैतिक संबंध होने का भी आरोप है। स्क्वाड्रन लीडर ने एसीपी गोमतीनगर से शिकायत की है। स्क्वाड्रन लीडर ने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर समेत कई सीनियर अधिकारियों से पत्नी के खिलाफ शिकायत दी है। गोमती नगर ACP पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

 

स्क्वाड्रन लीडर ने बताया कि एक 2018 को उन्होंने अपना ट्रांसफर पंजाब करा लिया। तभी उन्हें गोमतीनगर थाने से सूचना मिली कि पत्नी ने उनके परिवार के खिलाफ घरेलू प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। इतना ही नहीं पत्नी ने उनकी नाम पर एक फर्जी एफिडेविट लगा दिया। इसमें उनके माफी मांगने की बात लिखी थी।

झारखंड में बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में BJP की 44 पदाधिकारी वाली नई टीम तैयार

 

स्क्वाड्रन लीडर का आरोप है कि पत्नी के अपने सहकर्मी सहायक लेखाकार से अनैतिक संबंध भी हैं। दोनों एक साथ कई बार होटल में भी रुके हैं। एसीपी गोमतीनगर के मुताबिक शिकायत मिली है। मामले की तफ्तीश चल रही है।

 

स्क्वॉड्रन लीडर ने कहा- ज्योति के महंगे शौक के बारे में पूछा तो वह टालमटोल करने लगी। उसके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट में पैसों का काफी लेन-देन होता था। पूछने पर गुमराह करती थी। कहती थी, मौसी की बेटी की शादी होनी है। उसका मंगेतर पैसे ट्रांसफर कर रहा है।

 

जब मैंने छानबीन की, तो मालूम चला कि ज्योति के साथ काम करने वाला उसके और मां के बैंक खातों में बड़ी धनराशि भेजता है। 13 फरवरी, 2018 को कई बार में 86 हजार से ज्यादा रुपए भेजे। यह लेन-देन तब होता था, जब मैं ज्योति के साथ नहीं रहता था। इसके बाद मैंने 1 मई, 2018 को पंजाब ट्रांसफर ले लिया। इस बीच ज्योति ने 2-3 बार अबॉर्शन भी कराया।

Related Articles

close