अहमदाबाद: भारत अपने प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेगी. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे खेला जाएगा. मुकाबले से पहले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अहमदाबाद पहुंच गए हैं. डेंगू कारण शुभमन गिल ने पहले दो मुकाबले नहीं खेले थे. उनकी जगह पर ईशान किशन ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी की थी. गिल भले ही अहमदाबाद पहुंच गए है पर उनके खेलने को लेकर किसी भी प्रकार की खबर सामने नहीं आ रही है. मंगलवार को शुभमन गिल अस्पताल से छूटकर वापस लौटे हैं. वह पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं और पूरी तरह से स्वस्थ भी नजर आ रहे हैं।

यहां देखे विडियो…

गिल हो सकते हैं प्लेइंग 11 में शामिल

क्रिकबज की खबर के मुताबिक शुभमन गिल बुधवार की रात चेन्नई से अहमदाबाद पहुंचे हैं. लेकिन उनके भारत-पाकिस्तान मैच में खेलने को लेकर किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है. अगर गिल पूरी तरह से फिट नजर आए तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 का अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला था. इस वजह से गिल भी चेन्नई में ही थे. लेकिन वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. उनकी तबीयत को देखते हुए उन्हें चेन्नई में ही रुकने का सलाह दिया गया और उन्हें अफगानिस्तान के साथ खेले गए मैच के लिए नई दिल्ली नहीं लाया गया था.

पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं गिल

तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों ने बताया कि गिल का प्लेटलेट काउंट कम है. इसी वजह से वे भारतीय क्रिकेट टीम के साथ दिल्ली नहीं गए. वे सीधे अहमदाबाद पहुंचे हैं. लेकिन वे पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को मैच खेला जाना है. अगर वो फिट नजर आए तो उन्हें प्लेइंग 11 में जगह दी जा सकती है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...