नयी दिल्ली। वर्ल्ड कप के पहले मैच में शुभमन गिल के बिना टीम इंडिया की ओपनिंग लड़खड़ा गयी थी। रोहित के साथ इशान की जोड़ी नहीं जमने और दो रन पर तीन विकेट गिरने पर हर किसी को शुभमन गिल की याद आयी। शुभमन गिल को डेंगू था और वो अस्पताल की बिस्तर में थे। अब टीम (Team India) के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है।

शुभमन गिल अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। हालांकि, वो वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ओर कौन सा मैच खेलेंगे? इस बार में फ‍िलहाल बीसीसीआई की ओर से कोई अपडेट नहीं दिया गया है। शुभमन गिल को डेंगू होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। शुभमन गिल 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के ओपनिंग मैच में नहीं खेल पाए थे।

गिल को डेंगू होने के बाद स्टार बल्लेबाज केा ऐहतियातन चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी हेल्थ पर लगातार नजर रख रही थी। गिल का प्लेटलेट काउंट गिर गया था। अभी यह नहीं कहा जा सकता कि वह किस मैच के लिए मैच के लिए फिट होंगे या नहीं। ऐसे में यह टीम इंडिया के वर्ल्ड कप अभियान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

एक दिन अस्पताल में रहने के बाद वो 9 अक्टूबर को ही होटल लौट चुके हैं और वहां उनका इलाज जारी है. जब से वह चेन्नई पहुंचे हैं, उनका सारा इलाज, जिसमें ग्लूकोज की नियमित खुराक से लेकर सारी दवाईयां उन्हें होटल में ही दी जा रही हैं.”गिल की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. वो 70-80 फीसदी रिकवर हो चुके हैं. लेकिन ये कहना अभी मुश्किल है कि उनकी मैदान पर कब वापसी होगी? बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट की तरफ से भी इस पर कोई आधिकारिक जानकारी अभी नहीं दी गई है।

गिल अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्टूबर (बुधवार) को खेले जाने वाले दूसरे मैच में नहीं खेलेंगे और इस बात की संभावना भी बेहद कम है कि वो 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले तीसरे मैच में भी उतरें. शुभमन गिल बीते रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप का ओपनिंग मैच भी नहीं खेले थे. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, गिल के प्लेटलेट काउंट कुछ समय से कम है. इसी वजह से वो टीम इंडिया के साथ दिल्ली नहीं आए हैं, जहां भारत को अफगानिस्तान से विश्व कप का दूसरा मुकाबला खेलना है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...