रांची: दीपावली को लेकर रिम्स के बर्न वार्ड में विशेष तैयारी है। स्वास्थ्य विभाग ने 23 व 24 अक्टूबर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल से लेकर सीएचसी तक को अलर्ट मोड पर रखा है। रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक ने विशेष सर्कुलर जारी किया है। इमरजेंसी, सर्जरी आइसीयू, मेडिसीन आइसीयू, ट्रॉमा सेंटर व बर्न वार्ड के चिकित्सकों व कर्मियों को विशेष निर्देश दिये गये हैं. सर्कुलर में पीओडी, एमओडी और पीजीओडी को अपने स्तर पर ड्यूटी में तैनात रहने को कहा गया।

रिम्स के बर्न वार्ड में 16 बेड रिजर्व

चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि दीपावली के दिन बर्न केस के मामले बढ़ जाते हैं। रिम्स के बर्न वार्ड में 16 बेड को रिजर्व रखा गया है। दीपावली के दिन 12 डॉक्टर बर्न वार्ड में तैनात रहेंगे।

दवा का इंतजाम रखने का निर्देश

सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने सदर अस्पताल की इमरजेंसी सहित सभी प्रखंडों के अंदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) को अलर्ट करते हुए शनिवार को पत्र जारी किया है। इसमें सिल्वरेक्स क्रीम, दर्द निवारक दवाई , एंटीबायोटिक और मरहम-पट्टी का विशेष इंतजाम करने के लिए कहा गया है, ताकि पटाखे से जलनेवाले लोग अस्पताल पहुंचते हैं, तो उपका इलाज शुरू हो सके़ गंभीर केस को रिम्स रेफर करने को कहा गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...