रांची। …लंबे बाल…अधपकी दाढ़ियां…ढीली चाल और चेहरे पर बड़ी शिकन…जमीन घोटाले में जेल में बंद हेमंत सोरेन का पूरा हुलिया ही बदल गया है। आज जब वो चाचा के श्राद्धकर्म के लिए कोर्ट की इजाजत से बाहर आये, तो उनका बदला-बदला सा चेहरा और बॉडी लैंग्वेज देखकर हर कोई हैरान रह गया। पत्नी कल्पना सोरेन उनके साथ थी। वहीं घर पहुंचते ही मां रूपी सोरेन ने बेटे हेमंत सोरेन का हाथ पकड़कर रोने लगी।

बता दें कि हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने उन्हें पुलिस कस्टडी में इस कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति प्रदान की है। श्राद्ध कर्म में शामिल होने के बाद पुनः बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार जाएंगे। गौरतलब है कि हेमंत सोरेन की ओर से एक दिन की औपबंधिक जमानत मांगी गई थी, जिस पर हाई कोर्ट ने अनुमति नहीं प्रदान की। कोर्ट ने उन्हें पुलिस कस्टतडी में शामिल होने की छूट प्रदान की और इस दौरान मीडिया से दूर रहने का निर्देश दिया। बता दें कि रांची के बड़गाई अंचल के 8.86 एकड़ जमीन मामले के आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी की रात को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।

आपको बता दें, कुछ दिन पहले शिबू सोरेन के बड़े भाई और हेमंत सोरेन के बड़े पिताजी राजाराम सोरेन का निधन हुआ था. उन्होंने रांची स्थित आवास पर अंतिम सांस ली थी. वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वहीं बड़े पिताजी के निधन होने के बाद हेमंत सोरेन ने पीएमएलए की विशेष अदालत से 13 दिनों के अंतरिम जमानत की मांग की थी लेकिन ईडी ने उनकी इस याचिका को खारिज कर दिया था. इसके बाद ईडी कोर्ट के इस फैसले को हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...