रांची। चुनाव के ठीक पहले ED की बड़ी कार्रवाई कांग्रेस नेताओं के करीबियों के ठिकाने पर की गई है। झारखंड कांग्रेस के कद्दावर नेता और मंत्री आलमगीर आलम के PA और उनके नौकर के घर से नोटों का जखीरा बरामद हुआ है। अब तक 25 करोड़ से ज्यादा कैश जप्त हो चुके हैं।

Video…

माना जा रहा है कि यह पैसे चुनाव में खर्च करने के लिए रखे गए थे। राजधानी में ED की ये सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक मंत्री आलमगीर आलम के PA संजीव लाल और उनके नौकर जांजगीर आलम के ठिकानों पर ED ने छापेमारी की है। जहां से भारी मात्रा में पैसे बरामद किए गए हैं।

अभी तक की सूचना के मुताबिक छापेमारी में आलमगीर आलम के पीए संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के ठिकाने से 25 करोड रुपए कैश मिले हैं। जहांगीर आलम ने ED को बताया है कि यह पैसे मंत्री के पीए संजीव लाल के हैं। मामले में ED की कार्रवाई अभी भी जारी है, आपको बता दें की ED ने सोमवार की तड़के रांची में कई जगह पर छापेमारी की है। ईडी ने रांची के सेल सिटी सहित कई जगह पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े मामले में यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल ED की छापेमारी जारी है। संजीव लाल के आवास में छापेमारी जारी है, हालांकि वहां पर क्या मिला है इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आ पाई है। इस छापेमारी की कार्रवाई में ED के 16 अफसर शामिल है। अभी रांची के सेल सिटी और बुढ़िया रोड में ED की raid चल रही है। वहीं रांची के सेल सिटी में पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर विकास कुमार के आवास पर भी छापेमारी की कार्रवाई जारी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...