रांचीः ईडी की रेड में झारखंड के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी और भारी भरकम कैश बरामदगी पर बीजेपी नेताओं ने चंपाई सरकार पर तंज कसा है. भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस, झामुमो और राजद पैसों के दम पर चुनाव लड़ना चाहती है।

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि आज चंपाई सरकार के मंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी में भारी भरकम कैश बरामद हुआ है. नोटों का पहाड़ मिला है. कांग्रेस को नोटों से प्यार है. तिजोरियों में भरकर झारखंड के लोगों के मेहनत की कमाई इन लोगों ने जमा कर रखा था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ओडिशा में रैली को संबोधित किया। बरहामपुर के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने नबरंगपुर की रैली में झारखंड में हो रही ईडी रेड का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आपके पड़ोसी राज्य झारखंड में नोटों का पहाड़ मिल रहा है. हम भ्रष्टाचार के खिलाफ बात करते हैं और करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम प पाई बचाने में लगे हुए हैं. इनकी चोरी पकड़ी जा रही है तो ये मोदी को गाली दे रहे हैं. क्या मैं गाली के डर से चोरों को पकर बंद कर दूं।

छापेमारी को लेकर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर मैसेज पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस विधायक दल के नेता और झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम के पीएस के खिलाफ बड़ी कार्रवाई ईडी ने की है. 30 करोड़ से अधिक कैस मिले हैं. प्रदीप यादव की पार्टी की यह कहानी है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी ईडी की कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर लंबा मैसेज लिखा है।

उन्होंने लिखा है कि झारखंड सरकार के मंत्री के पीएस के नौकर के पास से ईडी ने लगभग 25 करोड़ बरामद किए हैं. दो दिन पहले पीएम जिस लूट मॉडल की बात कर रहे थे, उसे इन रुपयों ने सच साबित किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में राहुल गांधी, जेएमएम और कांग्रेस पर निशाना साधा है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...