नयी दिल्ली। नीति आयोग की पूर्व महिला कर्मचारी की लंदन में रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। महिला कर्मचारी का नाम चौसिथा कोचर है। नीति आयोग के पूर्व CEO अमिताभ कांत ने सोशल मीडिया पर 33 साल की चेसिथा कोचर के निधन की खबर शेयर की। अमिताभ कांत ने लिखा- चेसिथा कोचर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में PHD कर रही थीं।

जानकारी के मुताबिक यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने के बाद साइकिल से लंदन स्थित अपने घर लौट रही थीं, उसी दौरान एक ट्रक के कुचलने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कोचर को 19 मार्च को एक गारबेज ट्रक ने टक्कर मार दी थी। दुर्घटना के समय उनके पति प्रशांत उनसे आगे थे और उन्हें बचाने के लिए दौड़े। हालांकि एक्सीडेंट इतनी जोरदार दी थी कि चेसिथा को बचाया नहीं जा सका।

चेइस्ता कोचर के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वे 2021 से 23 के बीच नीति आयोग में नेशनल बिहेवीयर इनसाइट यूनिट में बतौर सीनियर एडवाइजर काम कर रही थी। वे गुरुग्राम में रह रही थीं। पिछले साल सितंबर में ही वे लंदन PHD के लिए गई थीं।चेइस्ता ने हायर एजुकेशन दिल्ली यूनिवर्सिटी, अशोक यूनिवर्सिटी के अलावा पेंसिल्वेनिया और शिकागो यूनिवर्सिटी से की थी। इसके अलावा उन्होंने अपनी स्कूलिंग दिल्ली और देश के अन्य आर्मी स्कूल से पूरी की थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...