रांची। झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू हो रहा है। हालांकि इस सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस बना हुआ है। आज कोर्ट में इस मामले में सुनवाई होगी। सत्र में शामिल होने को लेकर पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की ओर से याचिका दाखिल की गई है और कोर्ट से बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी गई है। इस मामले में कल यानि 21 फरवरी को सुनवाई होगी।

आपको बता दें कि झारखंड में बजट सत्र 23 फरवरी से दो मार्च तक चलेगी। हेंत सोरेन की तरफ से बजट सत्र में शामिल होने को लेकर रांची के ईडी कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। इससे पहले विश्वास मत के लिए बुलाये गये विशेष सत्र में कोर्ट नें उन्हें विधानसभा की कार्रवाई में शामिल होने की अनुमति दी थी। इस दौरान उन्होंने विश्वास मत के पक्ष में संबोधन भी दिया था।

अब आज कोर्ट में फिर से हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई होगी। फिलहाल हेमंत सोरेन न्यायिक हिरासत में जेल में है। इससे पहले हेमंत सोरेन से ईडी ने लगातार 13 दिनों तक रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। हेमंत सोरेन को अगर अनुमति मिलती है तो वो सदन की कार्रवाई में हिस्सा लेंगे। ऐसे में कोर्ट की सुनवाई पर हर किसी की नजर होगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...