रांची। पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे बसंत लोंगा को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पार्टी की तरफ से उनके निष्कासन का पत्र जारी कर दिया है। JMM ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए 6 साल के लिए पार्टी के बाहर कर दिया है। आपको बता दें कि बसंत लोंगा लोकसभा का टिकट मांग रहे थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया, जिसके बाद वो खूंटी लोकसभा सीट से निर्दलीय उतर गये।

अब बागी प्रत्याशी बसंत लोंगा को जेएमएम ने पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है।
बता दें कि जेएमएम के केंद्रीय सदस्य रहते हुए बसंत लोंगा ने खूंटी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नॉमिनेशन किया था। इस संदर्भ में सिमडेगा जेएमएम कमिटी ने केंद्रीय समिति को इसकी जानकारी दी थी। अब जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने एक आदेश जारी करते हुए बसंत लोंगा को निष्कासन का पत्र जारी कर दिया है।

पत्र में कहा गया है कि खूँटी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन कर बसंत लोंगा ने गठबंधन धर्म के विपरित कार्य किया गया है, साथ ही बसंत लोंगा के द्वारा पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है। जारी आदेश के माध्यम से विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि उपरोक्त तथ्यों के आलोक में अध्यक्ष, केन्द्रीय समिति शिबू सोरेन के निदेशानुसार बसंत लोंगा को जेएमएम पार्टी के सभी पदों से पदमुक्त करते हुए पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से अगामी छः वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...