3 hajaar ashleel veediyo banaane vaale saansad ke pita giraphtaar, yaun shoshan kee peedita ke saamane sit ne lee kamare kee talaashee

Sex scandal। यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे प्रज्वल रेवन्ना के पिता जेडी(एस) विधायक एचडी रेवन्ना को आज यानी शनिवार को हिरासत में ले लिया गया है. कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दिया था. जिसके बाद एसआईटी ने उन्हें हिरासत में लिया है.

यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. एसआईटी ने उसके पिता और जद (एस) के विधायक एचडी रेवन्ना को गिरफ्तार कर लिया है और अब जांच एजेंसी ने प्रज्वल रेवन्ना की तलाश तेज कर दी है. शनिवार को एसआईटी अधिकारियों ने हासन के होलेनरासीपुर में रेवन्ना के घर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली. एसआईटी ने दो पीड़ित महिलाओं की मौजूदगी में रेवन्ना के आवास के अंदर तलाशी ली. पीड़िता की जानकारी के मुताबिक अधिकारियों ने बेडरूम, स्टोर रूम और किचन के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली है.

बता दें, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल लोकसभा चुनाव में हासन से बीजेपी-जेडी(एस) गठबंधन के उम्मीदवार थे. यहां 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है. कथित तौर पर प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े अश्लील वीडियो क्लिप हाल के दिनों में वायरल हुए थे. जिसके बाद राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था.

प्रज्वल रेवन्ना को भारत वापस लाने की कोशिश जारी

जेडी(एस) नेता एचडी रेवन्ना को बेंगलुरु के केआर नगर पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ दर्ज अपहरण के मामले में एसआईटी अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया है. इसपर कर्नाटक के मंत्री एचके पाटिल ने कहा है कि कानून ने अपना काम किया है. वहीं प्रज्वल रेवन्ना को भारत वापस लाने के सवाल पर उन्होंने का कि सरकार की कोशिशें जारी हैं.

 कथित सेक्स स्कैंडल की जांच कर रही विशेष टीम ने सीबीआई से “ब्लू कॉर्नर नोटिस” जारी करने का आग्रह किया है. ऐसा माना जा रहा है कि जद (एस) सांसद देश छोड़कर विदेश जा चुका है. सीबीआई से अब इंटरपोट से मदद मांगने का अनुरोध किया गया है, ताकि सांसद को तलाश कर गिरफ्तार किया जा सके.

शनिवार को एसआईटी के एक एसीपी, दो महिला इंस्पेक्टर, महिला पीएसआई, दो महिला पीसी, एक एचसी, दो कांस्टेबल सहित कुल आठ जांचकर्ताओं ने रेवन्ना के घर की तलाशी ली. जिस स्थान पर यौन उत्पीड़न हुआ था, उसके बारे में भी पूरी जानकारी जुटाई.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...