पत्नी ने रात में लगाई लिपस्टिक, सुबह होंठों से थी गायब, पति-पत्नी का ये मामला पहुंचा थाने

आगरा। क्या कभी कोई सोच सकता है कि लिपिस्टक की वजह से भी पति-पत्नी के रिश्तों में दरार आ सकता है? लेकिन ऐसा मामला हकीकत में आया है। आगरा में एक पति-पत्नी के बीच लिपिस्टिप के चक्कर में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मामला पुलिस तक पहुंच गया। अब पुलिस ने मामला परामर्श केंद्र भेज दिया है। परामर्श केंद्र के अधिकारी इस विवाद को सुलझाने में जुटे हुए हैं। दंपती की काउंसलिंग की है और उनसे आगे की बात करने के लिए अगली तारीख भी दी गई है।

दरअसल हुआ यूं है कि रात में सोते समय पत्नी ने पति के सामने अपने होठों पर लिपस्टिक लगाई। मगर सुबह पति ने देखा तो होठों पर लगी लिपस्टिक गायब थी। अब पति को शक है कि पत्नी की रात में होटों पर लगी लिपिस्टक कैसे हट गयी।

पति शहीद नगर का रहने वाला है जो सिकंदरा क्षेत्र में एक जूते की फैक्ट्री में काम करता है. तीन महीने पहले युवती से शादी हुई थी। शादी के बाद से सब कुछ सही चल रहा था। पति का कहना है कि प्रतिदिन की तरह वह फैक्ट्री से आया। रात को सोते समय पत्नी ने उसके सामने अपने होठों पर लिपस्टिक लगाई थी लेकिन सुबह जब पत्नी को देखा तो होठों पर लगी लिपस्टिक गायब थी। पत्नी से इस बारे में उसने पूछा तो अलग-अलग बातें करने लगी।

वहीं पत्नी का कहना है कि रात को लिपिस्टिक लगाई थी, सुबह ब्रश किया, मुंह धोया, नाश्ता किया तो लिपस्टिक हट गई, लेकिन पति मुझ पे शक करता है. पति ने लिपस्टिक हटने पर मारपीट की जिसके कारण बात पुलिस तक पहुंची, तो पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र ने ट्रांसफर कर दिया. अब दोनों पक्ष परामर्श केंद्र में पहुंचे तो सुनवाई शुरू हुई।

इंतजार खत्म : 26 जनवरी को लॉन्च होगी देश की पहली कोरोना नेजल वैक्सीन, जानें कौन लगवा सकेगा..

पत्नी का कहना है कि पति हर बात पर शक करता है. लिपस्टिक हटने पर उसने मारपीट की. इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत की। परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी अतुल चौधरी ने बताया कि लिपस्टिक को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ है. युवक अपनी पत्नी पर शक करता है. दंपती को काउंसलिंग के लिए अगली तारीख दी गई है।

Related Articles

close