रोहतास। शिक्षिका के तबादले पर छात्राएं इस कदर फूट फूटकर रोयी, की उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। मामला रोहतास के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय का है। जहां एक शिक्षिका के तबादले पर छात्राएं रोते-रोते बेहोश हो गयी। जिसके बाद सभी को सदर अस्पताल, सासाराम के ट्रामा सेंटर लाया गया। शिक्षिका का नाम नूरी सबा है। जिसका डिप्टेशन खत्म कर मूल शाला में भेजने का आदेश हुआ था।

शिक्षिका नूरी सबा राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में प्रतिनियुक्ति पर थी, जिसके बाद उन्हें मूल शाला में रिलीव कर दिया गया। दरअसल बच्चियों को नूरी सबा से काफी लगाव था। जैसे ही शिक्षिका के तबादले की खबर आयी, बच्चियां बिलख बिलख कर रोने लगी।

नामक शिक्षिका से बच्चियों को बेहद लगाव था। जब टीचर जाने लगी तो सभी बच्चियां रोने लगी और रोते-रोते बेहोश हो गई। जिसके बाद प्रतिमा कुमारी, रीना कुमारी, रानी परवीन, अराध्या सिंह, रोजी परवीन, प्रतिमा कुमारी, सान्या रबीन, प्रियंका कुमारी एवं जिया कुमारी को अस्पताल ले जाया गया। हालांकि कुछ देर भर्ती के बाद बच्चियों को हास्पीटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

शिक्षिका के जाने से कुछ बच्चियां नर्वस ब्रेकडाउन की शिकार हो गई थी। कुछ ज्याद इमोशनल थी, उनकी तबीयत बिगड़ गई। सभी बच्चियों की उम्र 12-13 साल है। अब बच्चियों की तबीयत ठीक है, जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...