रांची। कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद की आने वाले दिनों में मुश्किलें बढ़ सकती है। बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद से ईडी एक बार फिर तलब कर सकती है। एक दौर की पूछताछ होने के बाद अब फिर से अंबा प्रसाद को पूछताछ के लिए ईडी बुला सकती है। इसी महीने अंबा प्रसाद को ईडी तलब कर सकती है। दरअसल अंबा प्रसाद के घर और आफिस के डिजिटल डाक्यूमेंट जब्त किये गये थे, उसकी कुछ जांच करायी गयी थी, अब उसकी डिटेल आ गयी है, जिसके बाद अब फिर पूछताछ की तैयारी हैं।

चुनाव के बीच में ही अंबा प्रसाद को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। इससे पहले 12 मार्च को ईडी की टीम ने अंबा प्रसाद और उनके सहयोगियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। कुछ डिजीटल डाक्यूमेंट भी जब्त किये गये थे, अब उसी के आधार पर फिर से अंबा प्रसाद को बुलाया जा सकता है। छापेमारी के बाद अंबा प्रसाद, उनके पिता और भाई को भी समन जारी किया गया था।

समन के बाद अंबा प्रसाद के पिता योगेंद्र साव और भाई अंकित साव से भी ईडी ने लंबी पूछताछ की थी। आरोप है कि जमीन हड़पने, रेत तस्करी, धमकाने से सहित कई मामले में उनकी संलिप्तता है। इस मामले को लेकर ईडी ने कुछ और साक्ष्य भी जुटाये हैं, जाहिर है उन तमाम साक्ष्यों के आधार पर अंबा प्रसाद से उसे वैरिफाई कराया जायेगा। कुल मिलाकर अंबा प्रसाद की आने वाले दिनों में ईडी मुश्किलें बढ़ा सकती है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...