पलामू। प्रशासन की पूरजोर कोशिश के बाद भी बाल विवाह पर रोक नहीं लग पा रही है। कई जगहों पर बाल विवाह अभी भी हो रहा है, हालांकि प्रशासन को जानकारी मिलने पर कार्रवाई भी हो रही है। पलामू में ऐसा ही एक प्रकरण आया, जहां समय रहते महिला बाल विकास की टीम पहुंच गयी और फिर दुल्हन का रेस्क्यू किया। कमाल की बात ये है कि प्रशासन की टीम जब पहुंची, तो उस वक्त लड़की के घर पर शादी की रस्म चल रही ।

दरअसल पलामू के तरहसी थाना इलाके में अग्रगति नाम की संस्था ने प्रशासन को सूचना मिली थी, कि एक बाल विवाह कराया जा रहा है। छात्रा सातवीं में पढ़ती है, लेकिन इनके घरवाले बच्ची की कम उम्र में ही शादी करवा रहे हैं। सूचना के बाद प्रशासन की टीम एक्टिव हुई और तुरंत मौके पर पहुंची। छात्रा के घर में रस्म चल रही थी। बारात अगले दिन आनी थी, तभी प्रशासन की टीम पहुंच गयी और शादी को रूकवा दिया। रेस्क्यू के बाद लड़की को सीडब्ल्यूसी में प्रस्तुत किया गया।

आपको बता दें कि पलामू के इलाके में अग्रगति नाम की संस्था बाल विवाह को रोकने के लिए अभियान चला रही है। संस्था को सूचना मिली थी कि पलामू के तरहसी के इलाके में एक सातवीं की छात्रा की शादी हो रही है। इस सूचना को संस्था ने सीडब्ल्यूसी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, तरहसी थाना और चाइल्ड लाइन से साझा किया। सूचना के बाद सभी ने मिलकर एक संयुक्त टीम का गठन किया और तरहसी के इलाके में छापेमारी की और लड़की का रेस्क्यू किया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...