… जब मंत्रीजी मारने लगे बस को धक्का : बीच सड़क पर खराब हो गयी थी बस, जमा लगा तो, मंत्री गाड़ी से उतरकर लगाने लगा धक्का, देखे Video
बिलासपुर(हिमाचल प्रदेश)। हिमाचल में इन दिनों चुनावी खुमारी छायी ही है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अपने गृहप्रदेश के चुनाव में व्यस्त है। इसी बीच मंत्री अनुराग ठाकुर का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में अनुराग ठाकुर एक हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस को धक्का लगाते दिख रहे हैं। 52 सेकंड के वीडियो के आखिर में लोग केंद्रीय मंत्री को बधाई देते नजर आ रहे हैं।
यहां देखे विडियो…
दरसअल हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार कर लौटने के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का काफिला बिलासपुर में एक हाईवे में फंस गया। गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी। इसी बीच ठाकुर ने देखा कि एचआरटीसी की बस को कुछ लोग धक्का लगा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने भी लोगों का साथ देने का फैसला किया और अपनी गाड़ी से नीचे उतर गये। सभी को कोशिश से खराब बस को किनारे किया गया। अनुराग ठाकुर ने इस काम से वहां मौजूद सभी लोग खुश हो गये और उन्हें बधाई देने लगे।
मंत्री ठाकुर ने अपने स्टाफ के साथ बस में धक्का देना शुरू किया, ताकि बस पीछे की तरफ साइड में जाकर पार्क हो जाए और मेंटेनेंस का काम होता रहा. बस जब पीछे हो गई तो उसके स्टाफ ने मंत्री ठाकुर को धन्यवाद दिया और हाथ मिलाया. उसके बाद मंत्री काफिले के साथ आगे निकल गए. अनुराग ठाकुर के पिता प्रेम कुमार धूमल 2007 से 2012 के बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. चुनाव प्रचार में मंत्री ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की अगली भाजपा सरकार पांच साल में राज्य के हर गांव को सड़कों से जोड़ेगी और तीर्थस्थलों के बुनियादी ढांचे में सुधार करेगी. ठाकुर ने बिलासपुर जिले के घुमारवी, झंडुता और सदर विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी रैलियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा-भाजपा अगले 10 वर्षों में राज्य में परिवहन बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए ‘प्रोजेक्ट शक्ति’ लागू करेगी. राज्य में तीर्थ स्थलों और मंदिरों के पास परिवहन और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए अगले 10 वर्षों में 12,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.