नयी दिल्ली। राहुल गांधी और लालू यादव में इन दिनों खूब केमेस्ट्री जम रही है। फिर चाहे बात पटना की हो या फिर दिल्ली। खान पान से लेकर शादी सगाई तक की बात पर लालू और राहुल गांधी की जुगलबंदी काफी चर्चाओं में है। अब उसी केमिस्ट्री का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। राहुल गांधी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है। वीडियो में राहुल, लालू यादव से उनका खास मटन बनाना सीख रहे हैं।

मटन बनाने के अलावा सियासी चर्चा भी देखने को मिल रही है जहां पर दोनों ही नेता बीजेपी की राजनीति पर कटाक्ष करते दिख रहे हैं। एक समय तो वीडियो में राहुल, लालू से पूछते हैं कि आखिर बीजेपी ने पिछले कुछ सालों में नफरत वाली राजनीति इतनी ज्यादा कैसे शुरू कर दी है। इस पर लालू यादव ने जवाब दिया कि सत्ता की भूख कुछ भी करवा सकती है।

अब ये वीडियो चर्चा का विषय इसलिए बन गया है क्योंकि इससे पहले भी लालू ने राहुल को चंपारन मटन खिलाया था। राजनीतिक जानकार मानते हैं कि मटन खिलाने को सिर्फ एक घटना के तौर पर ना देखा जाए, बल्कि इसके बड़े सियासी मायने हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ हुई एक खास मुलाकात का वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया है।

इस वीडियो में राहुल गांधी और लालू प्रसाद एक साथ मटन बनाते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान लालू प्रसाद ने कांग्रेस सांसद को अपने हाथ का बना मटन खिलाने के साथ ‘राजनीतिक मसाला’ का मतलब समझाते हुए कहते हैं कि नेता को संघर्ष करना चाहिए और अन्याय के खिलाफ लड़ना चाहिए.

राज्यसभा सांसद और लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर राहुल गांधी के लिए लालू प्रसाद ने मटन बनाया. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर इस वीडियो की झलक शेयर करते हुए लिखा कि ‘लोकप्रिय नेता लालू जी से उनकी सीक्रेट रेसिपी और ‘राजनीतिक मसाले’ पर दिलचस्प बातचीत हुई.’लोकप्रिय नेता, लालू जी से उनकी सीक्रेट रेसिपी और ‘राजनीतिक मसाले’ पर दिलचस्प बातचीत हुई।

इस वीडियो में आरजेडी सुप्रीमो यह कहते हैं कि उन्होंने यह मटन बिहार से मंगवाया है. वहीं राहुल गांधी पूछते हैं कि आपने पहली बार खाना बनाना कब सीखा? इस पर लालू प्रसाद ने जवाब दिया, ‘छह-साल की उम्र से खाना बनाना सीखा. मेरे भाई लोग पटना में काम करते थे, उनके साथ आया, वहीं पर हमने सीखा.’

वीडियो में लालू प्रसाद यह भी कहते हैं कि बिहार के पकवानों के अलावा वह थाई फूड पसंद करते हैं. इसके बाद राहुल गांधी कहते हैं कि वह लालू प्रसाद के राजनीतिक ज्ञान का बहुत सम्मान करते हैं. राहुल ने पूछा कि आपको और क्या खाना पसंद है। इस पर लालू ने कहा कि मुझे थाई डिश खाना काफी अच्छा लगता है। राहुल ने भी जोड़ा कि हां, उसका सैलेड (सलाद) काफी अच्छा लगता है। मेरी बहन बहुत अच्छा बनाती है। मैं आपके लिए भिजवाऊंगा। लालू प्रसाद इस पर हंसने लगे।

मटन जब बनकर तैयार हो गया तो लालू प्रसाद ने अपनी बेटी मीसा से पूछा, घी डाला है न? मीसा ने कहा कि हां। इसके बाद राहुल जब साथ बैठे तब पूछ दिया कि राजनीतिक मसाला क्या होता है? लालू ने बताया कि राजनीतिक मसाला वह होता है कि आप संघर्ष करें।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...