रांची। झारखंड में फिलहाल CM हाउस से ED एपिसोड खत्म हो गया है, लेकिन सीएम हाउस की तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर अभी वायरल है। वो तस्वीर है कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गले से लिपटकर रोते विधायक इरफान ने खुद ही अपनी तस्वीर और वीडियो X पर पोस्ट किया है। हेमंत सोरेन के कंधे पर सर रखकर रोते इरफान ने फोटो को ट्वीट कर खुद को हनुमान और हेमंत सोरेन को राम बताया है।

  • इरफान अंसारी ने लिखा है कि अपने राम को देख हनुमान फूट फूट कर रोने लगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मिला और अपने राम को देखते ही मैं खुद को रोक नहीं पाया। अपने हनुमान को रोता देख रामजी ने मुझे धैर्य रखने को कहा और कहा कि मैं जल्द अपने दुश्मनों से निपट कर आ रहा हूं। मेरा इंतजार करना।इरफान के ट्वीट पर सोशल मीडिया में जमकर उन्हें ट्रोल होना पड़ा। लोगों ने इसे चापलूसी की पराकाष्ठा कहा है।
  • इरफान को सोशल मीडिया में खूब किया ट्रोल
  • रोहित केसरी नाम के एक यूजर ने लिखा है, चापलूसी कोई आपसे सीखे , लेकिन अफसोस फिर भी आपको मंत्री नही बनाया जायेगा!
  • श्याम नाम के यूजर ने लिखा है … राम और हनुमान का क्या संबध हैं आपके काले कारनामों से। आपका संबध तो रावण गैंग से हो सकता हैं।
  • विलेजर्स डायरी नाम के यूजर ने लिखा… Hemant soren sir ko tum jaise logon ne badnam or barbad kiya hai
  • बिरसा सॉय ने लिखा है कि.. चिंता का विषय है क्यों हेमन्त सोरेन ने ही आपका पाप धोया था।
  • निखिल मुर्मू ने लिखा…कितना नाटक करते हो यार

बचु राय नाम के यूजर ने लिखा, .. आप कालनेमी के तरह मायावी हैं और समयसमय पर रंगरूप भावना धोखे देने के लिए बदलते रहते हैंआपको सबसे बड़ा ड्रामेबाज विधायक का खिताब मिलना चाहिए

झारखंड बेरोजगार नाम के यूजर ने लिखा… मगरमच्छ के आंसू

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...