बड़ोदरा। देश में भीषण गरमी के हालात है। इस भीषण गरमी में भी ट्रैफिक पुलिस को ड्यूटी करनी पड़ती है। पारा जब 45-50 हो जाता है, तो भी भरी दोपहरी में ट्रैफिक पुलिस के जवान सड़क पर मुस्तैद रहते हैं। ऐसे में गरमी से जवानों को राहत दिलाने की पहल शुरू की गयी है। वडोदरा से ट्रैफिक पुलिस का एक अनोखा वीडियो सामने आया है, जो एसी वाला हेलमेट पहनकर ड्यूटी कर रहे हैं। गर्मी से बचाने के लिए वडोदरा में ट्रैफिक पुलिस ने अपने कर्मियों को एसी वाला हेलमेट दिया है, ताकि वे सड़क पर खड़े होकर ट्रैफिक का संचालन कर सकें।

इस हेलमेट को वडोदरा के आईआईएम के छात्रों ने विकसित किया है। एक अधिकारी ने बताया कि करीब 460 पुलिसकर्मियों को अभी एसी वाले हेलमेट दिए गए हैं और पुलिसकर्मियों का फीडबैक है कि उन्हें गर्मी से राहत मिल रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक पुलिस एक इलेक्ट्रिक हेलमेट पहने हुए हैं, जिसके ऊपर एसी लगी हुई है।

उसके लिए एक पावर प्वाइंट ट्रैफिक कर्मी के कमर पर बंधी हुई है। ये एसी हेलमेट बैटरी से संचालित है। यह सिर के चारों तरफ हवा का संचार करती है।इस संबंध में वडोदरा पुलिस का कहना है, ”जो कर्मचारी दिन के वक्त सड़क पर तैनात रहते हैं, उन्हें यह दिया गया है। यह बैटरी से संचालित हेलमेट है, जो कि शरीर का तापमान मेंटेन करने में मदद करता है। 450 कर्मियों को यह हेलमेट दी गई है।”

आखिर कैसे करेगा काम?
ट्रैफिक पुलिस के सामान्य हेलमेट की तरह ही डिजाइन में लगाया गया है, इसमें एक्स्ट्रा ऐसी लगा दिया गया है. ये ऐसी वाली हेलमेट बैटरी से चलेगी. इसमें एक मशीन लगाई गई है, जो बाहर से हवा खींचती है और उसे ठंडा करके हेलमेट में भेजती है. एसी हेलमेट के साथ एक बेल्ट भी दी गई है. जिसे पुलिसकर्मी अपनी कमर पर बांधते हैं. इसमें एक छोटी बैटरी दी गई है, जो हेलमेट में लगे कूलिंग यूनिट को पावर सप्लाई देती है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...