गोड्डा। …यूं तो पुलिस का काम ही जोखिम में खुद को डालकर दूसरों की हिफाजत का होता है, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसी तस्वीरें आ जाती है, जिसे देखकर वर्दी के प्रति सम्मान और भी ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसी ही एक तस्वीर झारखंड के गोड्डा से आयी है, जहां थानेदार ने दिल जीतने वाली जांबाजी दिखायी है। थाना प्रभारी ने खुद की जान की परवाह किये बगैर आग की लपटों में फंसे मासूम की ना सिर्फ जान बचायी, बल्कि उसे अस्पताल भी पहुंचाया।

Video…

थाना प्रभारी राहुल कुमार चौबे की इस जांबाजी का VIDEO सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर खूब तारीफ हो रही है। मामला झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत बलबड्डा थाना क्षेत्र का है। जहां, सब इंस्पेक्टर राहुल चौबे ने जान हथेली पर रखकर आग की लपटों में घिरे बच्चे को घर से सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस अधिकारी ने आग में फंसे बच्चे को सुरक्षित निकाला और अस्पताल पहुंचाया. वहीं इस घटना में एक महिला की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक बलबड्डा थाना क्षेत्र के सोनगुजजी गांव में चांदनी देवी के घर में अचानक आग लग गयी, घटना में दो बच्चा और महिला बुरी तरह फंस गए। महिला और एक बच्चे को पहले निकाल लिया गया और जख्मी हालत में महागामा अस्पताल भेजा गया। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि 4-5 साल की बच्ची घर के अंदर फंसा है। गैस सिलिंडर होने की वजह से कोई अंदर नहीं जा रहा था। इस पर थाना प्रभारी राहुल चौबे ने हिम्मत जुटाई और बच्चे को बाहर निकालकर अस्पताल ले गए।

थाना प्रभारी राहुल कुमार चौबे ने बताया। बच्चे के अंदर घर में फंसे होने की जानकारी मिली। लोग तो मौजूद थे, लेकिन कोई घर के अंदर नहीं जा रहा था। घर के अंदर आग लगी हुई थी और अंदर में गैस का सिलेंडर भी था, जिसके ब्लास्ट होने का खतरा था। खतरे के बावजूद उन्होंने बच्ची की जान बचाने की सोची और फिर घर के अंदर दाखिल हो गये। धुएं की वजह से अंदर कुछ दिख नहीं रहा था, लेकिन अंदर से रोने की आवाज आ रही थी। बच्ची जलती हुई चौकी के नीचे बेसुध पड़ी थी, किसी तरह से उसे निकाला और अस्पताल तक पहुंचाया।

इस घटना में बच्चे की मां सोनी देवी की अगलगी में मौत हो गयी, तो दूसरी ओर बच्चे के पिता गोपाल मिश्र की दो साल पहले ही मौत हो चुकी है। उसकी मौत सर्प दंश से हुई थी। गोड्डा पुलिस के मानवीय चेहरा जान जोखिम में डाल बचाई बच्चे की जान हर तरह सराहना हो रही है। घायल दो बच्चों को बोकारो अस्पताल में रेफर किया गया है, हालांकि उन्हें वहां से फिर धनबाद रेफर कर दिया गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...