छोले -भटूरे का रेट ज्यादा होने से शिकायत करने DC के पास पहुंचा ग्राहक, DC ने दिए जांच के आदेश

chhole -bhatoore ka ret jyaada hone se shikaayat karane dc ke paas pahuncha graahak, dc ne die jaanch ke aadesh

पंजाब के संगरूर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक मजदूर छोले-भटूरे की प्लेट का दाम बढ़ने से नाराज हो गया और इसकी शिकायत लेकर डिप्टी कमिश्नर के पास पहुंच गया. इसके बाद डिप्टी कमिश्नर जतिंदर योरवाल ने मामले की जांच के आदेश एसडीएम संगरूर चरणजोत सिंह वालिया को दी.

दरअसल, संगरूर की बस्ती करतारपुर का रहने वाला मजदूर बिंदर सिंह 16 अप्रैल को अपने घर से मजदूरी के लिए खाना लेकर शहर मजदूरी करने गया था. लेकिन दोपहर में खाना खराब हो गया. इसके बाद मजदूर एक छोले भटूरे की ठेले से छोले भटूरे खाने चला गया. वहां छोले भटूरे वाले ने कहा कि एक प्लेट 40 रुपये की है.

बिंदर सिंह को पहले के मुकाबले छोले-भटूरे महंगी लगी. क्योंकि, वह इसी ठेली पर पहले 20 रुपये प्लेट खा चुका था. इसके चलते उसने इसका विरोध किया. फिर उसने जिले के डिप्टी कमिश्नर के पास जाकर इसकी शिकायत की. मजदूर बिंदर सिंह ने बताया कि मेरी शिकायत पर कार्रवाई हो रही है. मुझे बहुत खुशी है. क्योंकि एक आम मजदूर को भी इंसाफ मिल रहा है. जब मैं शिकायत की थी, तो कई लोग मेरा मजाक बना रहे थे. लेकिन मैंने आवाज उठाई, जो मुझे अच्छा लगा.

Gray Hair Tips: क्या एक सफेद बाल उखाड़ने से, दोगुने हो जाते हैं सफेद बाल? जानिये इस बात की क्या है सच्चाई

Related Articles

close