देवास। किसान को ‘अंडे से निकले चूजे’ व अमर्यादित बातें कहने वाली महिला अफसर का VIDEO सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वायरल video पर अब मुख्यमंत्री ने महिला तहसीलदार को तुरंत पद से हटा दिया है। मामला मध्यप्रदेश के देवास का है, जहां एक महिला किसान के साथ असभ्य भाषा में चिल्लाती दिख रही है। बताया जा रहा है कि एक किसान ने इंग्लिश में तहसीलदार को उनको ड्यूटी समझाई तो वो भड़की गईं। तहसीलदार के वायरल हो रहे वीडियो को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा है कि, अधिकारी आम लोगों के साथ सभ्य और शालीन भाषा का इस्तेमाल करें। इस तरह की अभद्र भाषा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेरे निर्देश के बाद कलेक्टर द्वारा तहसीलदार को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।

Video…

मामला सोनकच्छ के गांव कुम्हारिया राव का बताया जा रहा हैं. सोनकच्छ तहसीलदार अंजली गुप्ता का कहना है कि मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड सोनकच्छ क्षेत्र में 132 के. वी. लाइन के टॉवर खड़े कर रही है, जो किसानों के खेत में लग रहे. चूंकि, फसल खड़ी है, ऐसे में उचित मुआवजा मिलना है। खड़ी फसल में लाइट के पोल लगाने को लेकर किसान और तहसीलदार आमने-सामने हो गए थे, इस दौरान तहसीलदार किसानों पर भड़कती हुई नजर आई। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इधर महिला तहसीलदार का कहना है कि MPPTL के अधिकारियों के साथ वो किसानों से बातचीत करने गयी थी। क्योंकि वो काम में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। उन्हें समझाया गया. इसके बाद गुरुवार को भी एक किसान ने व्यवधान उत्पन्न किया। असभ्य और गैर मर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया. इसके रिएक्शन में मेरे द्वारा कहा गया. बाद में उन्होंने क्षमा भी मांगी. पूरा मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में है। इस मामले में सोनकच्छ तहसीलदार अंजली गुप्ता पर गाज गिरी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर उन्हें हटा दिया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...