रांची। 98.6 प्रतिशत अंक के साथ झारखंड की सेकेंड टॉपर बनी सना संजूरी की चाहत साफ्टवेयर इंजीनियर बनने की है। हजारीबाग के इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ाई कर रही संजना ने इंटरव्यू में बताया, कि उसका एग्जाम अच्छा गया था, वो बेहतर नंबर की उम्मीद कर रही थी, लेकिन उसे ये नहीं कभी अहसास हुआ, कि वो टॉप 2 रैंक हासिल करेगी। 500 में से 493 अंक हासल करने वाली संजना मूल रूप से लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड के सेंगेहातू तोराड़ गांव की रहने वाली है।

सना संजूरी को गणित में 96, साइंस में 100, सोशल स्टडी में 96, संस्कृत में 99, अंग्रेजी में 98 और म्यूजिक में 100 अंक मिले हैं। संजूरी का कहना है कि उसे साइंस बहुत पसंद है, इसलिए वो अपने सपने को विज्ञान के साथ ही आगे बढ़ायेगी। उनका कहना है कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने की चाहत है। सना कहती है कि वो बहुत ज्यादा पढ़ाई पर भरोसा नहीं करती है, वो स्कूल में पढ़ाई के अलावा तीन से चार घंटे सेल्फ स्टडी करती थी।

सना बताती है कि उनका परिवार लोवर मीडिल क्लास परिवार है। पिता का नाम युसूफ अंसारी है, जो पेशे से किसान है। युसूफ अंसारी ने इंटर तक की पढ़ाई की, लेकिन, उनका सपना था कि उनके बच्चे पढ़ाई में काफी आगे रहे, इसलिए उन्होंने भाई-बहन की पढ़ाई में काफी ध्यान दिया। आर्थिक परेशानियों के बाद भी उन्होंने हॉस्टल भेजा। सना के एक भाई बड़ा है, जो हैदराबाद उस्मानिया कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई कर रहा है। वहीं छोटा भाई गांव के ही स्कूल में पढ़ाई कर रहा है। सना संजूरी के बड़ा भाई दानिश अख्तर नेतरहाट आवासीय विद्यालय के छात्र रह चुका है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...