रांची : पटना- रांची के बीच प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस का फिर से ट्रायल रन होगा। रेलवे की ओर से इसे इसी हफ्ते दोबारा दौड़ाने की तैयारी है। इससे पहले 12 जून को हुए ट्रायल रन के दौरान परिचालन में कई जगहों पर व्यवधान आया था। इसे पूरी तरह से दूर करने का निर्देश दिया गया है।

इधर, ट्रेन को चलाने को लेकर पटना और रांची दोनों जगह तैयारियां जोरों पर हैं। झारखंड से इस ट्रेन को शुरू करने को लेकर रेलवे बोर्ड पर भारी दबाव है। उधर राजेन्द्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स मे ट्रेन का मेंटेनेंस जारी है। तैयारियों से जुड़े पूर्व मध्य रेल के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार 26 और 27 जून को उद्घाटन को लेकर तैयारी करने को कहा गया है। इधर ट्रेन के किराये के निर्धारण को अब भी गुणा गणित जारी है। कैटरिंग व अन्य शुल्क क्या होगा इसकी गणना भी की जा रही है। अब तक रेलवे के रिजर्वेशन सिस्टम में किराया फीड नहीं किया गया है।

रांची-पटना वंदेभारत एक्सप्रेस का उद्घाटन 27 जून को किया जाना है, लेकिन अभी तक पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर व दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता को आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। रेल मंत्रालय से अभी तक जोनल रेलवे व रांची रेलमंडल को भी कोई पत्र नहीं मिला है। ऐसे में शुभारंभ को लेकर रेलवे जोनल स्तर पर संशय की स्थिति बनी हुई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...