रसोई गैस सिलेंडर फटने से गिरा दो मंजिला मकान ,2 बच्चे समेत 4 की मौत
गाजियाबाद । गाजियाबाद में गैस सिलेंडर फटने से बहुत बड़ा हादसा हो गया है। सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान ढह गया, जिसमें 2 बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। घटना लोनी के बबलू गार्डन इलाके की है। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।
दरअसल, यह ब्लास्ट लोनी के बबलू गार्डन इलाके में रहने वाले मुनीर के दो मंजिला मकान में हुआ है। मुनीर अपनी पत्नी, चार बेटों, दो बहू और बच्चों के साथ रहते थे। हादसा उस वक्त हुआ जब सुबह करीब 10:30 बजे खाना बनाया जा रहा था इस दौरान घर पर बच्चे और महिलाएं थी, लेकिन मुनिर और उनका एक बेटा घर पर मौजूद नहीं था।
हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि गैस रिसाव के कारण सिलेंडर में आग लग गई। इसके बाद तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। ब्लास्ट की वजह से दो मंजिला मकान गिर गया जिसमें कई लोग दब गए। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने 5 लोगों को मलबे से बाहर निकाला। इस हादसे में बच्चे समेत चार की मौत हो चुकी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुख जताया है तथा दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला परिषद अधिकारियों को उनके समुचित उपचार करने का भी निर्देश दिया है।