तेज धमाके के साथ फटा टीवी, कमरे में मौजूद पति- पत्नी की मौत, 6 महीने पहले हुई थी शादी

आगरा:फतेहपुर सीकरी में बड़ा हादसा हुआ है। टीवी में चिंगारी निकलने के बाद हुए धमाके में लगी आग से पति-पत्नी की मौत हो गई। जिंदा जल गए पति-पत्नी का शव देख इलाके में शोक और दहशत की स्थिति है। दोनों की छह महीने पहले ही शादी हुई थी। परिजनों के मुताबिक पति-पत्नी घर में बैठे थे और टीवी चल रहा था। इसी बीच टीवी से अचानक चिंगारी निकलने लगी। अभी दोनों कुछ कर पाते, टीवी तेज धमाके के साथ फट गया। टीवी फटते ही पूरे घर में आग फैल गई। आग की लपटें देख आसपास के लोग दौड़ पड़े।

किसी तरह आग पर काबू पाया और दंपत्ति को पास के अस्पताल में ले गए। वहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। एक साथ दो मौतों से मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। बताया गया कि दोनों की शादी करीब 6 माह पहले ही हुई थी। बिना पोस्टमार्टम करा पति-पत्नी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

साली की शादी में जीजा की मौत: मटकोर के दौरान चली गोली, मौके पर ही जीजा की मौत, शादी समारोह में मचा कोहराम

Related Articles

close