ट्रैक्टर के रोटावेर हल में फंसकर युवक की दर्दनाक मौत…खेती कार्य के दौरान हुआ हादसा

कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र के मदनगुंडी पंचायत अंतर्गत करौजिया गाँव में बुधवार देर शाम ट्रैक्टर से हल चलाने के दौरान रोटावेर हल में फंस जाने से कटकर एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान संजीत यादव पिता दशरथ यादव उम्र लगभग 17 वर्ष ग्राम करौंजिया थाना चंदवारा के रूप में की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक उसी गांव के ब्रह्मदेव यादव के ट्रैक्टर से अपने आलू के खेत में ट्रेक्टर मे रोटावेर हल चला रहा था। हल चलाने के क्रम ट्रैक्टर में लगे रोटावेर का नट ढीला हो जाने के कारण युवक चलते हुए रोटावेर हल में नट को टाइट कर ट्रैक्टर में चढ़ने के दौरान पैर फंस गया और ड्राइवर की नजर नहीं पड़ी। ड्राइवर ने गाड़ी आगे बढ़ा दिया और अंधेरा होने के कारण चालक को दिखाई नहीं दिया। रोटावेर हल में फंसने के बाद ट्रेक्टर युवक को काफी दूर तक खेत में घसीटता रहा।
जिसके वजह से पूरे शरीर में गहरी चोट आई और एक पैर लगभग पूरा कट गया। जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई । घटना का पता चलने पर थाना प्रभारी के आदेश पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच कर मृत युवक के परिवार व स्थानीय लोगो को समझाकर मृत शरीर को कब्जे में लिया। पो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । मौके पर इंस्पेक्टर अवधेश सिंह व सहायक पुलिस कर्मी मौजूद थे । घटना के बाद पूरे परिवार व गांव में मातम का माहौल है ।