रांची। लोकसभा चुनाव के पूर्व चुनाव आयोग पूरी तरह से एक्शन में है। खासकर अफसरों के तबादला-पोस्टिंग को लेकर हो रही शिकायतों पर आयोग बहुत ही गंभीर है। इलेक्शन कमीशन की गंभीरता का इसी बात से पता चलता है कि तीन दिन के भीतर आयोग ने ट्रांसफर पोस्टिंग को दूसरी बार गाइडलाइन जारी की है। जारी निर्देश में आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि तीन साल से जमे अधिकारी को तो हटाया ही जाये साथ एक ही लोकसभा क्षेत्र में चार साल के जमे अधिकारी का भी तबादला किया जाये। बता दें कि इससे पहले 23 फरवरी को भी एक निर्देश जारी किया गया था।

आदेश में कहा गया है कि जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, आरओ, एआरओ और रेंज एडीजी, आईजी, डीआईजी, एसएसपी, एसपी, उप सर्कल अधिकारी (या समकक्ष रैंक के पुलिस अधिकारी) यदि एक ही संसदीय निर्वाचन क्षेत्र या जिलों में पिछले 4 वर्षों के दौरान 3 वर्ष पूरा कर रहे तो उन्हें दूसरी जगह तैनात किया जाएगा। आयोग के दिनांक 23.02.2024 के निर्देश केवल उपरोक्त अधिकारियों पर ही लागू होंगे। इसके अलावा, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आरओ और एआरओ को उस संसदीय क्षेत्र में तैनात नहीं किया जाए जिसमें उनका गृह जिला शामिल है।

आयोग ने 3 साल से ज्यादा वक्त से जिलों में तैनात अधिकारियों के ट्रांसफर के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा रिटर्निंग ऑफिसर और असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर्स के प्रभार गृह जिले से बाहर सुनिश्चित करने के भी निर्देश जारी किए हैं। निर्वाचन आयोग ने प्रमुख सचिव और राज्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र के जरिए निर्देश जारी किए हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...