IAS Transfer : पटना। भारतीय प्रशासिनक सेवा के आधा दर्जन अधिकारियों को साेमवार को नयी जिम्मेवारी सौंपी गयी। उद्योग विभाग में निदेशक, तकनीकी विकास के रूप में तैनात विशाल राज को राज्य परिवहन आयुक्त बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को इस आशय की अधिसूचना जारी की। कई अधिकारियों के अतिरिक्त प्रभार को खत्म भी किया गया है।

पथ निर्माण विभाग में अपर सचिव के रूप में पदस्थापित शैलजा शर्मा को लघु जल संसाधन विभाग के अपर सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।परिवहन विभाग में अपर सचिव के रूप में तैनात प्रवीण कुमार को भी लघु जल संसाधन विभाग के अपर सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

IAS अफसरों को मिली नयी जिम्मेदारी
नगर आयुक्त समस्तीपुर विभूति रंजन चौधरी को निदेशक खाद्य आपूर्ति विभाग बनाया गया है।
पथ निर्माण विभाग के अपर सचिव शैलजा शर्मा को लघु जल संसाधन विभाग के अपर सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।


परिवहन विभाग के अपर सचिव प्रवीण कुमार को अतिरिक्त प्रभार लघु जल संसाधन विभाग से मुक्त किया गया है।
विशाल राज को परिवहन आयुक्त के पद की जिम्मेदारी दी गई है।
सौरभ सुमन यादव को पूर्वी चंपारण नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है।
सुश्री प्रीति को उप विकास आयुक्त खगड़िया के पद पर पदस्थापित किया गया है।
सहकारिता विभाग के विशेष सचिव नंद किशोर को बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक के पद की जिम्मेदारी दी गई है।
सहकारिता विभाग के विशेष सचिव डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव को बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी फेडरेशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...