रांची। मैट्रिक की थर्ड टॉपर करिश्मा का सपना आकाश की दुनिया में अपना करियर बनाया है। वो एयरोनॉटिकल इंजीनियर बनना चाहती है। 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ थर्ड टॉपर बनी करिश्मा कहती है कि उसे साइंस काफी पसंद है। इसलिए वो आगे भी साइंस लेकर ही पढ़ाई करेगी। करिश्मा मूल रूप से धनबाद जिले के झरिया जयराम पुर की रहने वाली है।

करिश्मा भी हजारीबाग इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्रा है। उन्हें 10वीं की परीक्षा में 492 अंक मिले हैं। गणित में उसे 98, साइंस में 100, सोशल साइंस में 93, संस्कृत में 97, अंग्रेजी में 98 और म्यूजिक में 99 अंक मिले हैं।करिश्मा का अपने भविष्य के प्रति लगन का अहसास इसी बात से लग जाता है कि रिजल्ट के पहले से ही वो तैयारी में जुट गयी है। कोटा में इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट की वो तैयारी कर रही है।

करिश्मा बताती है कि परीक्षा को लेकर उसने कोई खास तैयारी नहीं की थी, वो रूटिन की ही पढ़ाई करती थी। स्कूल के बाद वो रिविजन पर ध्यान देती थी और खुद से रिविजन के बाद उसे लिखती थी। करिश्मा ने बताया कि मैंने रेगुलर स्टडी की है। क्लास में जो पढ़ाया गया, वहीं सेल्फ स्टडी में की। शिक्षकों ने भी काफी सहयोग किया

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...