देश भर में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों के बीच भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने एक सर्वे किया। सर्वे रिपोर्ट सोमवार को आइसीएमआर के जर्नल में प्रकाशित हुई है। सर्वें में यह बात सामने आई कि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों को साल भर हार्डवर्क अचानक से नहीं करना चाहिए। ऐसे लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा हो रहा है।

साथ ही यह बात भी सामने आई है कि कोरोना वैक्सीन से इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ है। इस सर्वे में एसएनएमएमसीएच धनबाद के चार चिकित्सक शामिल हुए।

इस दौरान देश भर से तीन हजार से ज्यादा सैंपल लिए गए। इनमें धनबाद से 200 से ज्यादा सैंपल शामिल रहे। 1,200 से ज्यादा लोगों से इस बारे में जानकारी ली गई। यह शोध 18 से 45 वर्ष के बीच के लोगों पर की गई है। शोध में एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य डा. ज्योति रंजन की भी अहम भूमिका रही।

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...