242 शिक्षकों पर गिरी गाज: शिक्षा विभाग के आदेश को ठेंगा दिखाना पड़ गया महंगा, 24 घंटे के भीतर करना होगा ये काम, नहीं तो …
242 teachers were punished: Ignoring the education department's orders proved costly, they will have to do this work within 24 hours, otherwise...

Teacher News : मनमानी करने वाले मास्टर साहब की मुश्किलें बढ़ने वाली है। 242 शिक्षकों के खिलाफ विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। अगर शिक्षकों ने अपना रवैया नहीं सुधारा, तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है। उन्हें सैलरी से वंचित होना पड़ सकता है।
जिन 242 शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है, उन सभी ने आनलाइन अटेंडेंस के नियमों की अनदेखी की थी। मामला बिहार के सीवान जिला का है, जहां हेडमास्टर सहित 242 शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है।
जानकारी के मुताबिक सभी शिक्षकों ने जिले के ई शिक्षा पोर्टल में समय से आनलाइन अटेंडेंस नहीं बनाया था। जिसके बाद डीईओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सभी 242 शिक्षकों के खिलाफ नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है।
जवाब अगर माकुल नहीं रहा, तो सभी 242 शिक्षकों का वेतन काटा जायेगा। विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि जांच के दौरान ये मामला सामने आया है।
दरअसल स्कूल खुलने के बाद स्कूल के हेडमास्टर सहित सभी शिक्षकों को सुबह 7 बजे तक हर हाल में ई शिक्षा कोष में आनलाइन हाजिरी बनाना जरूरी है। लेकिन स्कूलों में शिक्षक इस निर्देश की अवहेलना कर रहे थे।
जिसके बाद 242 शिक्षकों को नोटिस जारी कर 24 घंटे की भीतर जवाब तलब किया गया है। अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है, तो सभी का नो वर्क नो पेमेंट के रूल के तहत पेमेंट काट लिया जायेगा।