रांची। झारखण्ड राज्य जनसेवक संघ की आपातकालीन ऑनलाइन बैठक 25 अप्रैल को आहूत की गई । बैठक में साजिश के तहत 2012 में नियुक्त जनसेवकों का ग्रेड पे 2400 से 2000 करने के कृषि विभाग के फैसले की कड़ी निंदा की गई।सभी ने माननीय मुख्यमंत्री से एक स्वर में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, कृषि सचिव अबु बकर सिद्दीकी और कृषि निदेशक चंदन कुमार को बर्खास्त करने की माँग की।इस बैठक में वर्तमान में ग्रेड-पे नियमविरुद्ध कम करने में कृषि निदेशक, कृषि मंत्री एवं कृषि सचिव झारखण्ड सरकार द्वारा सहमति देने के विरोध में क्रमबद्ध प्रदर्शन हेतू निम्नलिखित कार्यक्रम पर सहमति बनी :-

  1. सभी जिलों के जनसेवक दिनांक: 26.04.2023 को राज्य के सभी जिला मुख्यालय में वर्तमान कृषि निदेशक, कृषि सचिव एवं कृषि मंत्री का पुतला दहन संध्या 5:00 बजे से करेंगे ।
  2. दिनांक: 28.04.2023 को झारखण्ड राज्य के सभी जनसेवक कृषि निदेशालय, राँची के समक्ष धरना देंगे साथ ही संध्या 4:00 बजे कृषि निदेशक, कृषि सचिव एवं कृषि मंत्री का पुतला दहन करेंगे ।
  3. जनसेवक जो आवश्यक सेवाओं में अपना योगदान दे रहे हैं, वो सभी तत्काल अपने नियंत्री / वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए कलमबंद कार्य बहिष्कार में शामिल हो जायेंगे ।
  4. दिनांक: 26.04.2023 से ही पुरे राज्य के जनसेवक कलम बंद कार्य बहिष्कार पर रहेंगे । इस क्रम में सभी जनसेवक अपने कार्यालयों, मुख्यालय में उपस्थिति दर्ज करते हुए कलमबंद कार्य बहिष्कार जारी रखेंगे । इस दौरान जनसेवकों के द्वारा कोई भी कार्य निष्पादित नहीं किया जाएगा ।
    यदि विभाग द्वारा उक्त आदेश को तत्काल निरस्त नहीं किया जाता है तो, आन्दोलन के मार्ग पर चलते हुए राज्य के सभी जनसेवक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे , जिसकी पूरी जवाबदेही विभाग की होगी ।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...