हिन्दी स्कूलों को ऊर्दू बनाने के मामले ने पकड़ा तूल….शिक्षा सचिव की दो टूक, जो दोषी, तत्काल हो उस पर कार्रवाई…नपेंगे कई
रांची। हिंदी स्कूलों को ऊर्दू स्कूल बनाने के मामले में अब कई अधिकारी और शिक्षक शिकंजे में फंसने वाले हैं। शिक्षा सचिव ने निर्देश दिया है कि जो भी इस मामले में दोषी है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाये। जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से इस मामले में जांच कर लोगों को चिन्हित कराना शुरू कर दियाहै। शिक्षा सचिव राजेश शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि स्कूल का नाम बदले जाने के मामले में दोषियों से स्पष्टीकरण मांगा जाए और संबंधित जिम्मेदार जिला शिक्षा पदाधिकारियों को चिन्हित कर उन पर भी कार्रवाई की जाए. अगर संतोषजनक जवाब पदाधिकारियों की ओर से नहीं दी जाती है तो उन्हें तत्काल सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा भी किया जाए. पदाधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान उन्होंने कहा है कि इस तरह का मामला सरासर गलत है.
आपको बता दें कि पहले ये प्रकरण जामताड़ा में सामने आया था, लेकिन उसके बाद प्रदेश के कई जिलों से लगातार ऐसी रिपोर्ट आ रही है। रिपोर्ट के बाद सरकार कुछ कड़े निर्णय ले सकते हैं। मामले को लेकर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने भी जामताड़ा समेत विभिन्न जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों के साथ विशेष रूप से बैठक की और इसकी पूरी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को झारखंड में स्कूलों के नाम बदलने के मामले पर शिक्षा विभाग कार्रवाई के मूड में दिखा. शिक्षा सचिव राजेश शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि स्कूल का नाम बदले जाने के दोषियों से स्पष्टीकरण मांगा जाए और संबंधित जिम्मेदार जिला शिक्षा पदाधिकारियों को चिन्हित कर उन पर भी कार्रवाई की जाए. अगर संतोषजनक जवाब पदाधिकारियों की ओर से नहीं दी जाती है तो उन्हें तत्काल सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा भी किया जाए. पदाधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान उन्होंने कहा है कि इस तरह का मामला सरासर गलत है.