जमशेदपुर: वसूलीबाज थानेदार की छुट्टी हो गयी है। शिकायत के बाद SSP ने घाटशिला थाना प्रभारी सह निरीक्षक शंभू प्रसाद गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अब विमल किंडो को घाटशिला का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। विमल अभी पुलिस लाइन में थे। कोल्हान के डीआईजी ने उक्त कार्रवाई की है । घाटशिला बाना पुलिस के खिलाफ शिकायत थी कि वह आम जनता से वसूली कर रहे हैं। घाटशिला में ग्रामीणों से जबरन रुपए छीनने की शिकायत क गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने ये कार्रवाई की है।

शंभू प्रसाद गुप्ता पर ग्रामीणों ने रुपए छीनने का आरोप लगाया था और इसकी शिकायत एएसपी से की थी. मामले की जांच एएसपी लॉ एंड ऑर्डर कर रहे थे. जांच के दौरान थाना प्रभारी को दोषी पाया गया था। आपको बता दें कि इससे पूर्व मानगो के तत्कालीन थाना प्रभारी राजीव रंजन को भी एसीबी ने 25 हजार घूस लेते हुए हाथ पकड़ा था।

पुलिस के खिलाफ लगातार आ रहे प्रकरण के बाद अब पुलिस ने एक्शन लिया है। पुर्व में भी ऐसी शिकायतों पर पुलिस थानों में पदस्थ पुलिसकर्मियों को हिदायत दी गयी थी, लेकिन शिकायतों में फिलहाल कोई कमी नहीं आ रही है। अब जबकि एसएसपी ने सख्त रूख दिखाया है, तो पुलिसकर्मियों में कार्रवाई का खौफ दिख रहा है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...