रांची झारखंड प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों के ऑनलाइन परफारमेंस स्व मूल्यांकन प्रतिवेदन एपीएआर अपलोड जमा करने की समय तिथि को राज्य सरकार ने फिर से बढ़ा दिया है। कार्मिक विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। प्रतिवेदक, समीक्षा,स्वीकरण पदाधिकारियों के स्तर से मूल्यांकन के लिए अलग-अलग तिथि तय कर दी है।

झारखंड प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी जो प्रतिवेदित पदाधिकारी हैं, वे अपना ऑनलाइन अप्रेजल रिपोर्ट 31 अगस्त जमा करेंगे। वहीं प्रतिवेदक पदाधिकारी द्वारा ऑनलाइन एपीएआर मूल्यांकन के लिए अंतिम तिथि 15 सितंबर, समीक्षी पदाधिकारी द्वारा ऑनलाइन मूल्यांकन की अंतिम तिथि 30 सितंबर, स्वीकरण पदाधिकारियों द्वारा ऑनलाइन एपीएआर 15 अक्टूबर तक तय की गई है।

इस अवधि तक सारी प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है। मालूम हो की परफारमेंस अप्रेजल वर्ष 2017-18 से 2021-22 तक जमा करना है अपने अप्रेजल के अनुसार ही अधिकारियों के प्रमोशन ट्रांसफर इत्यादि की ठोस नीति तैयार की जाती है । इसी रिपोर्ट के आधार पर पदाधिकारियों को प्रोन्नति दी जाती है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...