नयी दिल्ली। बांग्लादेश और श्रीलंका (Sri Lanka vs Bangladesh) के बीच सोमवार को जो हुआ, आज तक क्रिकेट इतिहास में कभी नहीँ हुआ। दिल्ली में खेला गया वर्ल्ड कप मुकाबला इसी वजह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। श्रीलंका की पारी के दौरान एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को टाइम आउट दिया गया। इंटरनेशनल क्रिकेट में यह पहला मौका है जब कोई बल्लेबाज टाइम आउट हुआ है।

हालांकि जिन परिस्थितियों में मैथ्यू ज आउट हुए, उसे लेकर कुछ पूर्व क्रिकेटर बांग्लाटदेश टीम के कप्ताइन शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की आलोचना करने से नहीं चूक रहे. उन्होंुने बांग्लाादेश के कप्‍तान की ओर से की गई अपील को खेल की मूल भावना के खिलाफ बताया है। दरअसल हुआ यूं था कि मैथ्यूज श्रीलंका का चौथा विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए थे, लेकिन उन्होंने स्ट्राइक लेने में 2 मिनट से ज्यादा का समय ले लिया। इस बीच बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने टाइम आउट की अपील कर दी और अंपायर ने मैथ्यूज को आउट करार दे दिया।

पहले जानिए कैसे टाइम आउट हुए मैथ्यूज
श्रीलंका की पारी के 25वें ओवर में सदीरा समरविक्रमा का विकेट गिरने के बाद एंजेलो मैथ्यूज ग्राउंड पर आए। वे बैटिंग के लिए तैयार हो रहे थे, तभी उनके हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया। ऐसे में उन्होंने दूसरा हेलमेट मंगाया। जब तक ड्रेसिंग रूम से हेलमेट आता और मैथ्यूज खेलने उतरते, 2 मिनट का समय निकल गया था।बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अंपायर से मैथ्यूज को आउट देने की अपील की। अंपायर ने शाकिब से पूछा भी कि वे ऐसा मजाक में कर रहे हैं या वाकई अपील कर रहे हैं। शाकिब अपील पर कायम रहे और मैथ्यूज को आउट करार दे दिया गया।

एंजेलो मैथ्यूकज तय समय यानी दो मिनट में बैटिंग के लिए क्रीज पर पहुंच गए थे लेकिन बॉल को फेस करने में उन्हों ने इस कारण वक्त लिया क्यों कि उनके हेलमेट की स्ट्रिप टूट गई थी. इसलिए उन्हों ने बॉल फेस नहीं करते हुए अतिरिक्त‍ खिलाड़ी से दूसरा हेलमेट मंगाया था. मैथ्यू ज के बॉल को फेस करने के लिए दो मिनट के तय समय से अधिक वक्तथ होने पर बांग्लाादेश के कप्तांन शाकिब अल हसन ने टाइम आउट की अपील की जिसे अंपायर ने स्वी कार कर लिया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...