जमशेदपुर। चुनाव आयोग की गाज थाना प्रभारी पर गिरी है। जिले के सीतारामडेरा थाना का प्रभारी विनय कुमार मंडल को बनाया गया है. विनय कुमार मंडल इससे पहले गोलमुरी यातायात थाना प्रभारी-सह-अतिरिक्त प्रभार अंचल निरीक्षक टेल्को के पद पर तैनात थे.

वहीं पुलिस केंद्र में तैनात गोलमुरी यातायात थाना प्रभारी-सह-अतिरिक्त प्रभार अंचल निरीक्षक टेल्को भूषण कुमार को बनाया गया है. जमशेदपुर एसएसपी ने तीन नाम का प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेज था. निर्वाचन आयोग के द्वारा प्राप्त अनुमोदन उपरान्त विनय कुमार मंडल को थाना प्रभारी बनाया गया.

सीतारामडेरा थाना प्रभारी भूषण कुमार को लाइन क्लोज पहले ही किया गया था. उनको गोलमुरी यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है और उनको टेल्को का अंचल निरीक्षक बनाया गया है. भूषण कुमार के लाइन क्लोज किये जाने के बाद से सीतारामडेरा थाना खाली था. इसको देखते हुए तत्काल प्रभाव से पदस्थापित किया गया है. चुनाव आयोग से मंजूरी मिलने के बाद यह पदस्थापन किया गया है.

बीते माह एक मामले में शिकायत मिलने के बाद सीतारामडेरा थाना प्रभारी भूषण कुमार ने जांच करने में कोताही बरती थी. कोताही बरतने को लेकर सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने मामले की जांच की तो पता चला कि थाना प्रभारी ने शिकायत पर कोई उचित कार्रवाई नहीं की जिसके बाद थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया था.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...