रामगढ़। जिले के गोला थाना क्षेत्र के में शादी समारोह के दौरान मटन के लिए मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या का कारण जानकार सब हैरान हैं कि आखिर मटन के लिए किसी का मर्डर कैसे हो सकता है. शादी समारोह में बराती पक्ष के लोग परोसे गए मटन से ज्यादा मटन की डिमांड में 22 वर्षीय कृष्णा कुमार की जान चली गई।

क्या है मामला

रामगढ़ के कोईरी टोली से गोला के हुप्पु गांव बारात आई थी. जब बारातियों ने खाना शुरू किया तो मटन की डिमांड ज्यादा होने लगी, बाराती पक्ष के लोग परोसे गये मटन से ज्यादा मटन की डिमांड करने लगे. इसके बाद जो वेटर मटन परोस रहा था उससे बारातियों की बहस हो गई.

वेटर कृष्‍णा बारातियों को परोस रहा था मटन

घटना के संबंध में बताया गया कि हुप्पू गांव निवासी योगेंद्र महतो की पुत्री की शादी रामगढ़ के कोईरी टोला में तय हुई थी।

शादी समारोह में कैटरिंग का काम करने बड़की पोना निवासी कृष्णा कुमार (22 वर्ष) अपनी टीम के साथ आया था। जयमाला से पूर्व जब बरातियों ने खाना शुरू किया तो मटन की डिमांड ज्यादा होने लगी, बराती पक्ष के लोग परोसे गए मटन से ज्यादा मटन की डिमांड करने लगे।

मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट और कुर्सी टेबल फेंकने और तोड़ने तक मामला बढ़ गया. पूरा विवाह स्थल रणक्षेत्र में बदल गया. हर तरफ भागा-भागी और अफरातफरी की स्थिति बन गई. बारातियों से अपनी जान बचाने के लिए वेटर भागने लगा और कुएं में जा गिरा. शादी समारोह से गायब हुए वेटर की पूरी रात खोजबीन होती रही. बुधवार को कुएं के पास उसका चप्पल मिला. जब कुएं के अंदर देखा गया था वेटर का शव तैर रहा था.

मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों के सहयोग से शव को कुएं से निकाला. मृतक के परिजन बारात पक्ष पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस ने वर और वधू पक्ष के साथ दुल्हा और दुल्हन को भी थाने बुला लिया है. इसके साथ ही शादी के दौरान फोटोग्राफी कर रहे शख्स को भी थाने में बैठाया गया है.

हिरासत में दूल्हे और दूल्हे का पिता

इधर घटना के बाद आक्रोशित मृतक के पिता बड़की पोना निवासी रोशन महतो ने थाना में आवेदन देकर हीरा कुमार, मिथलेश महतो, प्रदुमन महतो, नीरज कुमार, धीरज कुमार, आदित्य कुमार एवं अन्य पर नामजद पर हत्या का आरोप लगाया है।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दूल्हा के साथ उनके पिता को हिरासत में ले लिया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...