जमशेदपुर। नियमितिकरण की मांग कर रहे अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मियों के तेवर अब तीखे होते जा रहे हैं। मंगलवार से आमरण अनशन का ऐलान करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों ने रविवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बंगले के घेराव की कोशिश की। आक्रामकता के साथ स्वास्थ्य मंत्री के बंगले की तरफ बढ़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों को पुलिस ने बैरिकेट लगाकर रोका। इधर दौरान स्वास्थ्यकर्मी लगातार नियमितिकरण करना होगा… सरकार अपना वादा निभाओ के नारे लगा रहे थे।

आपको बता दें कि झारखंड में अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मी पिछले छह दिनों से नियमितिकरण की मांग को लेकर हड़तांल पर बैठे हैं। रांची में आज मानव श्रृंखला बनाकर स्वास्थ्यकर्मियों ने जहां एकजुटता का परिचय दिया, तो वहीं जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बंगले के घेराव की कोशिश की गयी। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कदमा स्थित आवास का घेराव करने पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों को पुलिस ने आवास से कुछ दूरी पर ही बैरिकेड लगाकर रोका।

रोके जाने से नाराज स्वास्थ्यकर्मी सड़क पर ही बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान कदमा मुख्य सड़क भी जाम हो गई। सालों से अनुबंध पर काम कर रही एएनएम, जीएनएम, फॉर्मासिस्ट, लैब टेक्निशियन, एक्स-रे टेक्निशियन व अन्य कर्मचारी नियमितिकरम की मांग कर रहे हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...