इंस्टाग्राम पर अपलोड किया टीचर का अश्लील video, छात्र गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश : कानपुर में इंजीनियरिंग (BTech) के एक छात्र ने अपने ही कोचिंग टीचर का अश्लील वीडियो फेक अकाउंट से इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. देखते ही देखते वीडियो वायरल हुआ तो टीचर ने पुलिस के पास मामला दर्ज करवाया. साइबर सेल पुलिस ने तुरंत इस पर एक्शन लिया. पता चला कि ये हरकत इंजीनियरिंग के एक छात्र की है..

पुलिस ने तुरंत छात्र को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में छात्र ने माना की वीडियो उसी ने अपलोड की थी क्योंकि वो टीचर को बदनाम करना चाहता था. मामला कानपुर के काकादेव का है. यहां एक कोचिंग इंस्टिट्यूट के टीचर ने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि किसी ने उनका अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.

जबकि, वो इंस्टाग्राम चलाते ही नहीं है. उन्हें जब इसकी जानकारी मिली तो वे हैरान रह गए. पुलिस ने टीचर की तहरीर पर मामला दर्ज करके सबसे पहले उस फेक इंस्टाग्राम के आईपी एड्रेस को ढूंढना शुरू किया. पता चला कि यह फेक अकाउंट जाजमऊ के रहने वाले नमन नामक लड़के का है. जो कि बीटेक का छात्र है.

पुलिस ने नमन को हिरासत में ले लिया. उससे जब ये सब करने की वजह जानी तब उसने कहा की वह उस टीचर का एक्स स्टूडेंट है. वह टीचर को पसंद नहीं करता था. वह उनसे बदला लेना चाहता था. इसलिए उसने उन्हें बदनमाम करने के लिए प्लान बनाया. उसने टीचर के फोटो का इस्तेमाल करके उससे अश्लील वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया.

JIO और AirTel के बाद अब BSNL मोबाइल कंपनियों के भी उड़ायेगा होश, लांच करने वाला है सस्ता स्मार्ट फोन

Related Articles

close