रांची। शिक्षकों के तबादले को लेकर राज्य सरकार ने नयी गाइडलाइन जारी की है। इस बाबत माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुनील कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी किया है। शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि तबादला पूरी तरह से आनलाइन होगा। ट्रांसफर की सारी प्रक्रिया पोर्टल के जरिये ही होगी। 31 अगस्त तक सभी जिलास्तरीय स्थापना समिति की बैठक कर 31 अगस्त तक जोन के आधार पर स्कूलों को अधिसूचित किया जायेगा। शनिवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में भी शिक्षा मंत्री ने तबादला को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने शिक्षकों के स्थानांतरण पर अधिकारियों से लंबी चर्चा की। मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा सितंबर के पहले सप्ताह तक शिक्षकों के स्थानांतरण की पहली सूची जारी हो जानी चाहिए।

झारखंड के सरकारी प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर नया एसओपी जारी किया है। 31 अगस्त तक स्कूलों के कार्यरत, स्वीकृत और रिक्त पदों की जानकारी जारी कर दी जायेगी। आवश्यकता से अधिक शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए संवर्गवार चयन व उनकी प्राथमिकता सूची का प्रकाशन पांच सितंबर तक किया जाएगा।

जोन एक, दो एवं तीन से पहचान किए गए कई वर्षों से पदस्थापित शिक्षकों के प्रशासनिक स्थानांतरण हेतु अंक तालिका का निर्माण एवं प्रकाशन पांच अक्टूबर तक होगा। नवंबर-दिसंबर माह तक आवश्यकता से अधिक पहचान किए गए शिक्षकों का स्थानांतरण एवं प्रशासनिक स्थानांतरण हेतु सबसे अधिक अंक वाले शिक्षकों के अधिकतम 20 प्रतिशत शिक्षकों का जोन चार और पांच में स्थानांतरण किया जाएगा।

शिक्षा विभाग के ट्रांसफर कैलेंडर के मुताबिक 5 साल तक एक ही स्कूलो में पदस्थ शिक्षक सामान्य ट्रांसफर के लिए फरवरी में आवेदन दे सकेंगे। मुच्यल ट्रांसफर के लिए मरीज, दिव्यांग, महिला और अन्य विशेष कारण वाले शिक्षक अपने जिले या दूसरे जिले में ट्रांसफर के लिए फरवरी में आवेदन देंगे। अगले साल अप्रैल से जुलाई के बीच में ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी की जायेगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...