पटना। बिहार में चल रहे शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण से जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबर है। BPSC ने शिक्षक अभ्यर्थियों को शुल्क भुगतान का एक और मौका दिया है। आज और कल शिक्षक अभ्यर्थी शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। वैसे उम्मीदवार जिन्होंने पंजीयन कराने के बाद भी अब तक भुगतान नहीं किया है उन्हें शुल्क भुगतान के लिए एक अंतिम मौका दिया जा रहा है।

पंजीयन कराने वाले उम्मीदवार 23 से 24 नवंबर 2023 तक अपना भुगतान कर सकते हैं।शिक्षक भर्ती के मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक वर्ग के शिक्षकों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन व फीस जमा कराने की तिथि 17 नवंबर को खत्म हो चुकी थी। लेकिन अब बीपीएससी ने अभ्यर्थियों को फीस के लिए 23- 24 नवंबर का और समय दे दिया है।

तीनों कैटेगरी के स्कूली शिक्षकों के 112000 सीटों के लिए 579064 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। आपको बता दे कि पहले चरण की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। ट्रेनिंग के बाद शिक्षकों को नए स्कूलों में जॉइनिंग दे दी गई है। अब दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया चल रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...