तारक मेहता का उल्टा चश्मा के “सोढ़ी” 5 दिन से लापता, नहीं मिल रहा है कोई सुराग, आर्थिक तंगी से जूझ रहे सोढ़ी की होने वाली थी शादी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma: पॉपुलर टीवी कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में “रोशन सिंह सोढ़ी” गायब हो गये हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर गुरुचरण सिंह का पिछले कई दिनों से सुराग नहीं मिल रहा है। एक्टर कई दिनों से लापता हैं, ऐसे में उनकी गुमशुदगी पुलिस के लिए एक बड़ी पहेली बन चुकी है। एक्टर गुरुचरण सिंह के लापता होने की खबर 26 अप्रैल को सामने आई थी। 22 अप्रैल से गुरुचरण सिंह लापता हैं। पुलिस में उन्होंने कम्प्लेंट दर्ज कराई है। पुलिस ने किडनैपिंग का मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

जांच में खुलासा हुआ है की 22 अप्रैल को गुरुचरण को दिल्ली एयरपोर्ट जाना था, जहां से वो मुंबई की फ्लाइट पकड़ते, लेकिन वो एयरपोर्ट की तरफ नहीं गये। एक्टर को दिल्ली के पालम समेत कई इलाकों के CCTV में पीठ पर बैग टांगे पैदल जाता हुआ देखा गया। यही नहीं, गुरुचरण ने दिल्ली में ATM से लगभग 7 हजार रुपए भी निकाले। गुरुचरण की मोबाइल डिटेल्स खंगालने पर पुलिस को बहुत सारी चीजें पता लगी हैं।

पुलिस के मुताबिक, एक्टर 24 अप्रैल तक दिल्ली में मौजूद थे. इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया। 24 तारीख को वो पालम स्थित अपने घर से तकरीबन 2 से 3 किलोमीटर दूर लोकेशन पर मौजूद थे। जांच के दौरान ये भी पता चला कि गुरुचरण की शादी होने वाली थी. इस बीच वो आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे. इन सारी चीजों के बीच गुरुचरण का अचानक गायब होने कई सवाल खड़े कर रहा है।

XLRI और CMC लुधियाना के बीच हेल्थकेयर प्रबंधन के शिक्षा के लिए हुआ करार, मार्च से शुरू हो पाठ्यक्रम

गुरुचरण सिंह 2008-2013 तक ‘तारक मेहता’ शो का हिस्सा बने रहे। बाद में असित मोदी से कुछ विवाद के कारण उन्होंने शो छोड़ दिया। हालांकि, पॉपुलैरिटी की वजह मेकर्स को उन्हें फिर से शो पर बुलाना पड़ा। इसके बाद उन्होंने 2020 में दोबारा कॉमेडी शो को अलविदा कह दिया. गुुरुचरण ने दोबारा शो अपने पिता का ध्यान रखने के लिए छोड़ा था। उनके पिता की सर्जरी हुई थी. पिता के लिये उन्होंने अपना करियर दांव पर लगाया और एक्टिंग से दूरी बना ली।

मंदार तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में गोकुलधाम के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाते हैं. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने गुरुचरण को लेकर बात की. हालांकि उन्होंने किसी परेशानी का जिक्र तो नहीं किया लेकिन बताया कि उनकी एक्टर से आखिर बार मुलाकात दिसंबर में हुई थी।

Related Articles

close